Chiranjeevi: चिरंजीवी के AI डीपफेक वीडियो अश्लील वेबसाइट पर हुए वायरल, एक्टर ने दर्ज कराया केस

चिरंजीवी के नाम पर बनाए गए अश्लील एआई डीपफेक वीडियो, अभिनेता ने साइबर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
X

Chiranjeevi (Photo- Instagram)

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर बनाए गए AI जनरेटेड डीपफेक वीडियो के खिलाफ हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी तस्वीरों को AI से बनाकर अश्लील वेबसाइट से आर्थिक लाभ कमाया जा रहा है।

Chiranjeevi Deepfake Video: तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों साइबर क्राइम के घेरे में आ गए हैं। चिरंजीवी का चेहरा और नाम का इस्तेमाल कर उनके AI जेनेरेटेड वीडियो अश्लील वेबसाइट्स पर अपलोड किए जा रहे हैं, जिसके खिलाफ अब एक्टर ने कानूनी कदम उठाया है। उन्होंने अपने डीपफेक वीडियो के खिलाफ हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अभिनेता ने बताया कि उनके कम से कम तीन फर्जी वीडियो पोर्नोग्राफी वेबसाइट्स पर अपलोड किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल पैसे कमाने और उनकी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।

एआई डीपफेक वीडियो से अभिनेता की छवि धूमिल

रिपोर्ट्स के अनुसार, चिरंजीवी ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा, “ये सभी वीडियो पूरी तरह फर्जी हैं। इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है, जिसे डीपफेक पोर्नोग्राफी कहा जाता है। इनमें मेरे चेहरे और शरीर को इस तरह मोर्फ किया गया है कि ये मुझे अश्लील और आपत्तिजनक दृश्यों में दिखाते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “इन वीडियो का मकसद मुझे अश्लील संदर्भों में दिखाना है, जिससे मेरी दशकों से बनी प्रतिष्ठा और जनता के बीच की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।”

पुलिस में मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं- आईटी एक्ट और बीएनएस की धराओं समेत साइबर क्राइम बेंच में शिकायत दर्ज की है। पुलिस अब वीडियो बनाने और अपलोड करने वालों की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कर रही है।

अभिनेता की अपील
चिरंजीवी ने पुलिस और साइबर विभाग से अनुरोध किया है कि इन फर्जी वीडियो को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाया जाए और इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “इन वीडियो का सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होना अपराध को और गंभीर बना देता है। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई ज़रूरी है ताकि कोई और व्यक्ति इस तरह की डिजिटल बदनामी का शिकार न बने।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story