Chinki-Minki: चिंकी-मिंकी की जोड़ी टूटी! 'कपिल शर्मा शो' की वायरल जुड़वा बहनों ने अलग किए अपने रास्ते

जुड़वां बहनें चिंकी-मिंकी 'द कपिल शर्मा शो' से पॉपुलर हुई थीं।
Viral Sisters Chinki-Minki: सोशल मीडिया की मशहूर जुड़वां बहनें चिंकी और मिंकी ने अलग होने का फैसला किया है। जुड़वां बहनें सुरभि और समृद्धि मेहरा ने 3 जुलाई 2025 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब वे अपने करियर में अलग-अलग रास्ते अपनाने का फैसला कर चुकी हैं। इस खबर ने उनके करीब 1.2 करोड़ फॉलोअर्स और फैंस को निराश दिया है। दोनों बहनें वर्षों से साथ मिलकर सोशल मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में छाई हुई थीं।
जुड़वां बहनों ने अलग होने का किया ऐलान
सुरभि और समृद्धि मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पर लिखा- 'भारी मन से, हम अब जोड़ी के रूप में अपने रास्ते अलग कर रहे हैं। हमने यहां से अपने व्यक्तिगत सफर पर जीवन का पता लगाने का फैसला किया है।' बताते चलें, चिंकी-मिंकी नाम से सोशल मीडिया पर फेमल ये दोनों बहनें कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का हिस्सा थीं। दोनों को शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
कौन हैं चिंकी-मिंकी?
चिंकी और मिंकी यानी सुरभि और समृद्धि मेहरा का जन्म दिसंबर 1998 में नोएडा, उत्तर प्रदेश में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ। दस साल की उम्र से ही दोनों को अभिनय का शौक था और वे स्कूल के नाटकों और थिएटर में हिस्सा लेने लगीं। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग, मॉडलिंग और कंटेंट क्रिएशन में रुचि रखी, बाद में इसी में अपना करियर बनाया।
2019 में 'द कपिल शर्मा शो' में अपने कैरेक्टर और परफॉर्मेंस से दोनों ने खूब लोकप्रियता हासिल की। कपिल शर्मा के पड़ोसन के रूप में वे नजर आईं और गाने ‘पिया पिया ओ पिया’ पर उनके मज़ेदार अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने टिकटक पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई और फिर इंस्टाग्राम पर अपने क्रिएटिव कंटेंट के जरिए भी धमाल मचाया।

वे कॉलेज रोमांस और हीरो: गायब मोड ऑन जैसी वेब सीरीज में भी दिखीं। 2022 में दोनों ने मिलकर ट्विन्टरव्यू नामक शो होस्ट किया, जिसमें उन्होंने कई सेलेब्रिटीज का इंटरव्यू लिया।
कितनी है दोनों बहनों की नेट वर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिंकी-मिंकी की संयुक्त नेट वर्थ लगभग 12 से 25 करोड़ रुपये के बीच है। यह आय ब्रांड डील्स, सोशल मीडिया, यूट्यूब, टीवी शो और अन्य संपत्तियों से आती है। 2024 में दोनों ने साथ मिलकर एक घर खरीदा, जिसका नाम उन्होंने ‘सुकून’ रखा।
