कोटा: 8 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट वीर शर्मा और भाई की दर्दनाक मौत; घर में लगी थी आग

8 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट वीर शर्मा की मौत
Veer Sharma Dies: टीवी इंडस्ट्री के बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके भाई की दर्दनाक मौत हो गई। राजस्थान के कोटा स्थित उनके घर में आगजनी की घटना घटी जिसमें 8 साल के वीर शर्मा और उनके 16 वर्षीय बड़े भाई शौर्य शर्मा की आग लगने से मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले थे। ये हादसा रविवार को हुआ।
वीर शर्मा को टीवी धारावाहिक श्रिमद रामायण में पुष्कल की भूमिका से जाना जाता था।
घर में लगी आग
पुलिस के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग ड्राइंग रूम तक फैल गई थी, लेकिन धुएं के कारण दोनों भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों बच्चे गहरी नींद में थे और समय रहते बाहर नहीं निकल पाए।
यह दर्दनाक घटना कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के दीपश्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में हुई। घटना के समय पिता जितेंद्र शर्मा, एक भजन संध्या में शामिल होने गए थे। वहीं मां रीता शर्मा मुंबई में थीं। घटना के वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले थे।
पड़ोसियों ने की मदद, लेकिन नहीं बची जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसियों को जब घर से धुआं निकलता दिखा तो लोगों ने दरवाजा तोड़कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने दोनों बच्चों का नेत्र दान कर अंतिम विदाई दी। वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच जारी है।
बाल कलाकार बन बनाई पहचान
वीर शर्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में काम कर अपनी पहचान बनाई। उन्हें 'वीर हनुमान' में बाल 'लक्ष्मण' के किरदार में देखा गया था। इसके अलावा वह सोनी सब के पौराणिक शो श्रीमद रामायण में भी नजर आए थे। वह एक आगामी फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के बचपन के रोल में भी नज़र आने वाले थे। वहीं उनके बड़े भाई शौर्य आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे।
