छोरियां चली गांव: ग्लैमर वर्ल्ड की 11 लड़कियां, रियलिटी की असली देसी कहानी

Reality show Chhoriyaan Chali Gaon takes 11 urban women to experience desi life in Bamulia village in Bhopal.
X

रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ की 11 शहरी महिलाओं को लेकर भोपाल के गांव बमूलिया में देसी जीवन दिखा। 

Zee TV का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ 11 शहरी महिलाओं को लेकर भोपाल के गांव बमूलिया में देसी जीवन के अनुभव दिखा रहा है, बिना ओवरड्रामा।

भारतीय टेलीविजन पर एक नया और ताज़ा रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। यह शो Zee TV पर प्रसारित हो रहा है और इसे मध्यप्रदेश के भोपाल के पास स्थित छोटे से गांव बमूलिया में शूट किया गया है। इस शो में छोटे पर्दे की 11 जानी-मानी शहरी महिलाएं 60 दिनों तक देसी गांव का जीवन जीती हैं, जिसमें न वाई-फाई है, न कॉफी कैफे और न ही कोई ग्लैमर।

शहरी छोरियां, देसी अनुभव

शो में शामिल महिलाएं मिट्टी के घरों में रहती हैं, चूल्हे पर खाना बनाती हैं, खेतों में मेहनत करती हैं और कुएं से पानी भरने जैसे पारंपरिक कामों में जुट जाती हैं। यह शो दर्शकों को रियलिटी शो की एक नई दिशा देता है- बिना ओवरड्रामा, बिना स्क्रिप्टेड इमोशन, सिर्फ सच्चे रिश्ते, सच्ची चुनौतियां और असली जिंदगी।

गांव बमूलिया की खुली बाहें

प्रतिभागियों के अनुसार, बमूलिया गांव के लोग उन्हें खुले दिल से अपनाते हैं। गांव वाले उन्हें गांव के तौर-तरीके सिखाते हैं और बीच-बीच में शरारतें भी करते हैं। शो का पहला एपिसोड हिचकिचाहट, हंसी, और दोस्ती की झलक देता है। महिलाएं धीरे-धीरे गांव के अपने-अपने घरों में बसती हैं, और रियल लाइफ सीखती हैं।

रणविजय सिंह की मस्तीभरी मेजबानी

शो को होस्ट कर रहे हैं रणविजय सिंह, जिनकी मस्ती और सहजता शो को हल्का-फुल्का बनाए रखती है। लेकिन शो की असली जान है इसका जमीनी देसीपन जो इसे बाकी सभी रियलिटी शोज से अलग बनाता है।








कौन हैं 11 प्रतिभागी शहरी छोरियां

  • अनिता हसनंदानी- टीवी की जाने‑माने एक्ट्रेस, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘नागिन’ आदि में नजर आ चुकीं हैं।
  • कृष्णा श्रॉफ- फिटनेस एंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया फेस, जैकी श्रॉफ की बेटी।
  • ऐश्वर्या खरे- टीवी की प्रतिभाशाली अभिनेत्री, ‘भाग्य लक्ष्मी’ और ‘ये है चाहतें’ से लोकप्रिय हुईं।
  • सुमुखी सुरेश- कॉमेडियन, कंटेंट क्रिएटर, ‘पुष्पावली’ और ‘Comicstaan’ जैसी प्रोग्राम्स की चर्चित चेहरे।
  • अंजुम फैकीह- टीवी एक्ट्रेस, ‘कुंडली भाग्य’ जैसी फिल्मों एवं शो का हिस्सा, रियलिटी टेलीविजन में भी सक्रि।
  • रमीत संधू- ब्रिटिश‑ भारतीय मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस, ग्लैमरस लाइफस्टाइल का हिस्सा रही है।
  • रेहा सुकेजा- मॉडल & एक्ट्रेस, ‘जवान’ फिल्म में भूमिका निभाई, मिली राष्ट्रीय पहचान।
  • एरिका पैकार्ड- मॉडल, सोशल मीडिया इंस्टा‑फेम, कई फैशन शो में रैंप वॉक की है।
  • सुरभि मेहरा (चिंकी)- जुड़वां बहनों में से एक, सोशल मीडिया & कॉमेडी कंटेंट से लोकप्रिय हुईं।
  • समृद्धि मेहरा (मिंकी)- चिंकी की जुड़वां बहन, दोनों अलग-अलग इस शो में हिस्सा ले रही हैं।
  • डॉली जावेद- डिजिटल क्रिएटर और Reality TV Personality, उर्फी जावेद की बहन।

शो की कहानी का सारांश

Zee TV के इस शो में ये 11 शहरी महिलाएं आधुनिक जीवन को छोड़ 60 दिनों तक गांव की मिट्टी पर जीवन काटेंगी। आज के दौर की सभी जरूरी चीजें उनसे दूर कर दी जाएंगी। शो "जाऊ बाई गावत" (Zee Marathi) के फॉर्मेट पर आधारित है। रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं, जो मार्गदर्शन, उत्साह और संवेदनशीलता के साथ शो को आगे बढ़ाते हैं।

रोचक तथ्य: अनीता हसनंदानी और कृष्णा श्रॉफ को reportedly ₹10–12 लाख प्रति सप्ताह भुगतान किया जा रहा है, क्योंकि वे शो की न सिर्फ आकर्षण का केंद्र हैं, बल्कि बड़े चेहरे भी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story