सुष्मिता सेन के भाई का Ex वाइफ से हुआ पैचअप?: तलाक के बाद पहली बार साथ दिखे चारू असोपा और राजीव

तलाक के बाद पहली बार साथ दिखे चारू असोपा और राजीव सेन।
X

तलाक के बाद पहली बार साथ दिखे चारू असोपा और राजीव सेन। (Photo- Instagram)

अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भआई राजीव सेन को हाल ही में अपनी एक्स वाइफ के साथ देखा गया। तलाक के बाद पहली बार राजीव और चारू असोपा ने साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया।

Charu Asopa- Rajeev Sen: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पति राजीव सेन से तलाक के बाद मुंबई छोड़कर अपने मायके बीकानेर में रह रही हैं। तलाक के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए जिससे वह सुर्खियों छाए रहे। इसी बीच अब दोनों पहली बार तलाक के बाद साथ देखे गए हैं। चारू ने बीकानेर में अपने घर पर गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व मनाया जिसमें उनके एक्स पति राजीव सेन भी शामिल हुए।

दरअसल राजीव सेन अपनी मां शुभ्रा सेन के साथ बेटी जियाना से मिलने चारू के घर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों परिवारों ने मिलकर त्योहार मनाया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। राजीव सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं। हालांकि इस दौरान वह उनके साथ नजर नहीं आईं।

राजीव-चारू की तस्वीरें वायरल

चारू ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस लाल साड़ी पहनी दिखीं, वहीं उनके पास राजीव और शुभ्रा साथ खड़े नजर आए। तस्वीरों में तीनों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। इस मौके पर उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद थे। पोस्ट के साथ चारू ने लिखा, “हैप्पी गणेश चतुर्थी”।

त्योहार के बाद चारू ने राजीव, शुभ्रा और बेटी जियाना के साथ समय बिताया जिसकी तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें चारू और राजीव के बीच खास बॉन्ड देखने को मिला।

फैंस बोले- आप दोनों साथ
इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा, "आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो, झगड़े तो हर रिश्ते में होते हैं, माफ करो और आगे बढ़ो।" वहीं, जूसरे यूजर ने कमेंट किया, "कभी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और कभी साथ में घूमते हैं। क्या चल रहा है?"

चारू और राजीव का संबंध और तलाक

चारू और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी। 2021 में उनकी बेटी जियाना का जन्म हुआ। लेकिन आपसी झगड़ों और अनबन के चलते दोनों ने 2023 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी कई बार दोनों एक-दूसरे पर मीडिया के जरिए आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। कुछ समय पहले चारू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सोशल मीडिया पर साड़ी और सूट बेचती नजर आई थीं। जिसके बाद वह तेजी से सुर्खियों में आईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story