सुष्मिता सेन के भाई का Ex वाइफ से हुआ पैचअप?: तलाक के बाद पहली बार साथ दिखे चारू असोपा और राजीव

तलाक के बाद पहली बार साथ दिखे चारू असोपा और राजीव सेन। (Photo- Instagram)
Charu Asopa- Rajeev Sen: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पति राजीव सेन से तलाक के बाद मुंबई छोड़कर अपने मायके बीकानेर में रह रही हैं। तलाक के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए जिससे वह सुर्खियों छाए रहे। इसी बीच अब दोनों पहली बार तलाक के बाद साथ देखे गए हैं। चारू ने बीकानेर में अपने घर पर गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व मनाया जिसमें उनके एक्स पति राजीव सेन भी शामिल हुए।
दरअसल राजीव सेन अपनी मां शुभ्रा सेन के साथ बेटी जियाना से मिलने चारू के घर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों परिवारों ने मिलकर त्योहार मनाया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। राजीव सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं। हालांकि इस दौरान वह उनके साथ नजर नहीं आईं।
राजीव-चारू की तस्वीरें वायरल
चारू ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस लाल साड़ी पहनी दिखीं, वहीं उनके पास राजीव और शुभ्रा साथ खड़े नजर आए। तस्वीरों में तीनों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। इस मौके पर उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद थे। पोस्ट के साथ चारू ने लिखा, “हैप्पी गणेश चतुर्थी”।
