Celina Jaitly Divorce: 'पति ने बदसलूकी की, डिलीवरी के बाद धक्का देकर घर से निकाला', सेलिना जेटली का चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है।
X

पूर्व अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। (photo- Instagram)

अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग पर गंभीर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए मुंबई की अदालत में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पति द्वारा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न के कारण वे ऑस्ट्रिया से भारत लौटने पर मजबूर हुईं।

Celina Jaitly Divorce: अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में घरेलू हिंसा का गंभीर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 साल की शादी के दौरान उन्हें भावनात्मक, शारीरिक, यौन और मौखिक हिंसा का सामना करना पड़ा।

याचिका में सेलिना ने ₹50 करोड़ के हर्जाने और ₹10 लाख मासिक भरण-पोषण की मांग की है। अदालत ने पीटर को अगली तारीख पर पेश होने का निर्देश दिया है। सेलिना ने ये भी बताया कि उनके पति ने पहले ऑस्ट्रिया में तलाक का केस दर्ज कराया था। अब मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी, जिसमें पीटर हॉग को सेलिना द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर जवाब देना होगा।

ऑस्ट्रिया में पहले ही शुरू हुआ था तलाक का मामला

कोर्ट दस्तावेजों के अनुसार, पीटर हॉग ने अगस्त 2025 में ऑस्ट्रिया की एक अदालत में पहले तलाक की अर्जी दायर की थी। सेलिना का आरोप है कि उस समय उन्हें स्थानीय भाषा नहीं आती थी और उन्हें कानूनी सहायता से भी वंचित रखा गया, जिसके चलते वे विदेशी कानूनी व्यवस्था में “पूरी तरह असहाय” थीं।

उनकी कानूनी टीम ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रिया में पीटर ने तलाक का मामला दायर किया। जबकि भारत में सेलिना की घरेलू हिंसा की शिकायत समानांतर रूप से चल रही है। अभिनेत्री का कहना है कि वर्षों की भीषण प्रताड़ना और “अपनी सुरक्षा के प्रति लगातार भय” के बीच वह आखिरकार ऑस्ट्रिया से भागकर भारत लौटीं।

बच्चों की कस्टडी को लेकर भी कानूनी लड़ाई

सेलिना ने अपने तीन बच्चों तक पहुंच की मांग भी की है, जो फिलहाल पीटर के साथ ऑस्ट्रिया में रह रहे हैं। उनका कहना है कि कानूनी विवाद शुरू होने के बाद पीटर ने बच्चों से उनकी मुलाकात और संपर्क पर कई तरह की रोक लगा दी, और उन्हें सिर्फ निगरानी में मिलने की अनुमति दी गई।

वर्तमान में ऑस्ट्रियाई अदालत ने उन्हें अपने बच्चों से रोज़ाना एक घंटे की टेलीफोनिक बातचीत का अधिकार दिया है। उनके वकील निहारिका ने बताया, “यह सेलिना के लिए व्यक्तिगत रूप से बड़ी जीत है।”

‘डिलीवरी के 3 सप्ताह बाद घर से धक्का देकर निकाला’- सेलिना के आरोप

याचिका में दर्ज एक चौंकाने वाली घटना के अनुसार, सेलिना ने बताया कि प्रसव के तीन सप्ताह बाद, जब उनके टांके तक नहीं हटे थे और वे ठीक से चल भी नहीं पाती थीं, तब उन्होंने पीटर से पितृत्व अवकाश बढ़ाने का अनुरोध किया। इस पर पीटर भड़क उठे और उन्हें “अकृतज्ञ” कहते हुए कलाई पकड़कर अपार्टमेंट से बाहर धक्का दे दिया।

दस्तावेज़ में लिखा है कि सेलिना मैटर्निटी वाले कपड़ों में ही बाहर खड़ी रह गईं और एक पड़ोसी ने उनकी मदद की।

‘तुम मेरी नौकरानी जैसी दिखती हो’ — पत्नी के अपमान के आरोप

सेलिना के वकील का कहना है कि पीटर का रवैया लंबे समय से अपमानजनक और हिंसात्मक था। उन्होंने दावा किया कि पीटर अक्सर सेलिना को नीचा दिखाते हुए कहते थे, “तुम मेरी मेड जैसी लगती हो… लोग समझेंगे कि मैं नौकरानी के साथ घूम रहा हूं।”

वकील ने यह भी आरोप लगाया कि पीटर अक्सर उन्हें धमकी देते थे और कहते थे- “तुम्हारा चेहरा खराब कर दूंगा।” कथित तौर पर इन हालात ने सेलिना को ऑस्ट्रिया छोड़कर अक्टूबर 2025 में भारत लौटने के लिए मजबूर कर दिया।

काम करने से रोकने का भी आरोप

याचिका में यह भी कहा गया है कि शादी के बाद पीटर ने सेलिना को काम करने से रोक दिया, जिससे उनके पेशेवर जीवन और आर्थिक स्वतंत्रता को बड़ा नुकसान हुआ। अभिनेत्री का दावा है कि 15 साल की शादी के दौरान उन्हें लगातार नियंत्रण, अपमान और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

सेलिना और पीटर की शादी

सेलिना और पीटर ने 2010 में मुंबई में शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रिया में कानूनी पंजीकरण कराया। दोनों ने मुंबई, दुबई, सिंगापुर और ऑस्ट्रिया में रहकर अपना परिवार बसाया। 2012 में जुड़वां बेटों का जन्म हुआ और 2017 में फिर जुड़वां बच्चे हुए, जिनमें से एक की जन्म के तुरंत बाद हृदय संबंधी समस्या के कारण मृत्यु हो गई थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story