Catherine Ohara death: कैथरीन ओ’हारा के निधन से भावुक हुए बॉलीवुड सेलेब्स; करीना कपूर, आलिया भट्ट समेत सितारों ने जताया शोक

करीना कपूर और आलिया भट्ट ने कैथरीन ओ'हारा को श्रद्धांजलि दी।
Catherine Ohara death: हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और कॉमेडियन कैथरीन ओ’हारा का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कनाडा में जन्मी कैथरीन, जो होम अलोन, शिट्स क्रीक और बीटलजूस जैसी यादगार फिल्मों और सीरीज़ के लिए जानी जाती थीं, ने लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके एजेंसी CAA की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह कुछ समय से बीमार थीं।
कैथरीन ओ’हारा के निधन की खबर सामने आते ही दुनियाभर से श्रद्धांजलि संदेश आने लगे। हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त किया।
बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैथरीन ओ’हारा की तस्वीर साझा करते हुए टूटे दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।

वहीं करीना कपूर खान ने शिट्स क्रीक में कैथरीन के चर्चित किरदार मोइरा रोज़ के डायलॉग्स शेयर किए और लिखा, “हमेशा स्मरण में कैथरीन ओहारा।”

इलियाना डी’क्रूज़ ने उन्हें याद करते हुए लिखा, “बेमिसाल कैथरीन ओ’हारा… आपको बहुत याद किया जाएगा।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “यह बहुत निजी नुकसान जैसा लग रहा है, दिल तोड़ देने वाला।”

परिणीति चोपड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “RIP मिसेज़ रोज़। स्वर्ग को अपनी नई लीडिंग लेडी मिल गई।” बिपाशा बसु ने कैथरीन का एक वीडियो शेयर कर शोक जताया, जबकि कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने उन्हें “एक लीजेंड” बताया।
कैथरीन ओ’हारा के अभिनय सफर के बारे में
एमी अवॉर्ड जीत चुकीं कनाडा में जन्मी मशहूर अभिनेत्री कैथरीन ओ’हारा का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। होम अलोन, शिट्स क्रीक और बीटलजूस जैसी फिल्मों और टीवी सीरीज़ में अपने यादगार किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली कैथरीन का निधन 30 जनवरी को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर हुआ। उनके प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि वह कुछ समय से बीमार थीं।
कैथरीन ओ’हारा का करियर पांच दशकों से भी अधिक समय तक फैला रहा। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कनाडा के स्केच कॉमेडी सीन से की, जहां उनकी प्रतिभा को खूब सराहा गया। धीरे-धीरे वह फिल्मों और टेलीविजन में अपनी खास पहचान बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुईं।
टीवी सीरीज़ शिट्स क्रीक में मोइरा रोज़ के विचित्र और अनोखे किरदार ने उन्हें नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया। इस भूमिका के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले, जिनमें 2020 में मिला एमी अवॉर्ड भी शामिल है। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, अलग अंदाज़ और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ कैथरीन ओ’हारा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक ऐसी विरासत छोड़ी है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।
