Cannes Film Festival 2025: ऐश्वर्या राय से आलिया भट्ट तक, कान्स के रेड कार्पेट पर छाएंगे ये भारतीय सितारे

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025
Cannes Film Festival 2025: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का इस सप्ताह से आगाज होने जा रहा है। 13 मई से 24 मई तक फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें दुनियाभर की तमाम फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। तो वहीं सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाली कांस की रेड कार्पेट पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड फिल्मी सितारों का अंदाज देखने को मिलेगा।
हालांकि इस साल कोई भी भारतीय फिल्म कांस फेस्टिवल का हिस्सा नहीं होगी। हालांकि, नीरज घायवान की 'होमबाउंड' की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इस फेस्टिवल में कई भारतीय फिल्म हस्तियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। जानिए कौन-कौन से सितारे कान्स की रेड कार्पेट पर जलवा बिखरते नजर आएंगे-
आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इसकी पुष्टि की है। आलिया Gucchi की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं।
ऐश्वर्या राय
भारत में ज़्यादातर फैंस के लिए ऐश्वर्या राय का पिछले दो दशकों से कान्स में आना मुख्य आकर्षण रहा है। अभिनेत्री कान्स में नियमित रूप से जाती रही हैं और लॉरियल एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर अपने फैशन स्टेटमेंट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। इस साल भी सभी की नज़रें उन पर होंगी।
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर
नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' के कलाकार इस साल 'अन सर्टेन रिगार्ड' कैटेगरी में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे। फिल्म के दो मुख्य सितारे जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है।
करण जौहर
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने नीरज घायवान की 'होमबाउंड' का समर्थन किया है। उनके इस फेस्टिवल में शामिल होने की उम्मीद है। इसको लेकर करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।
शर्मिला टैगोर
दिग्गज स्टार शर्मिला टैगोर इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रहेंगी। वह 1970 की सत्यजीत रे की फिल्म, 'अरनयेर दिन रात्रि' (वन में दिन और रात) के रीस्टोर वर्जन के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए वहां मौजूद रहेंगी। इस साल यह फिल्म कान्स क्लासिक्स के हिस्से के रूप में दिखाई जाएगी। वह 2009 में फेस्टिवल में मुख्य जूरी का हिस्सा रही हैं।
पायल कपाड़िया
लेखक-निर्देशक पायल कपाड़िया इस साल कान्स महोत्सव की मुख्य प्रतियोगिता जूरी का हिस्सा हैं। वह हैल बेरी, अल्बा रोहरवाचर, लीला स्लिमानी, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, कार्लोस रेयागदास, डियूडो हमादी, हांग सांगसू के साथ कलाकारों की सूची में शामिल हैं, जिसका नेतृत्व अभिनेता जूलियट बिनोक करेंगे।
पायल की 2024 की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' का पिछले साल कान्स में प्रीमियर हुआ था और उसने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता था।
