Cannes 2025: उर्वशी रौतेला के बिकिनी क्लच पर अटकी निगाहें, फोटो खिंचवाने के लिए घेर ली पूरी जगह; देखें Video

Cannes 2025: Urvashi Rautela carries bikini clutch, blocks stairway for photoshoot
X

उर्वशी रौतेला का कान्स लुक

Cannes 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमरस और बोल्ड फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने ऐसा लुक चुना जिसने रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींच लिया। इस बार उनका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना उनका यूनीक क्लच जिसे लोग देखते ही रह गए।


उर्वशी ने ‘La Venue De L’avenir' की स्क्रीनिंग के लिए जोलीपोली कूचर का कस्टम 'एलिसियन ग्लो' गोल्डन गाउन पहना था, जिसमें ड्रामैटिक केप स्लीव्स अटैच थीं। लेकिन उनके लुक की सबसे बड़ी खासियत थी गोल्डन बिकिनी शेप वाला डायमंड क्लच, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।


इस क्लच के नेक शेप पर पर डायमंड ज्वेलरी जैसी डिजाइनिंग की गई थी। एक्ट्रेस ने इस क्लच को फ्लॉन्ट करते हुए कान्स के रेड कार्पेट पर एंट्री ली और जमकर पोज दिए।


उर्वशी ने स्किन शेड का ट्रांसपेरेंट गाउन पहना जिसपर ढेर सारे क्रिस्टल और स्टोन वर्क था। इसके साथ उन्होंने ग्रीन एम्राल्ड डायमंड रिग पहनी और पिंक कलर का नेकलेस व ईयररिंग्स कैरी किया। स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ एक्ट्रेस ने लुक पूरा किया जो काफी कॉम्प्लीमेंटिंग लग रहा था।


फोटो खिंचवाने के लिए ट्रोल हुईं उर्वशी
इसके अलावा कान्स से उर्वशी रौतेला का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक्ट्रेस एक कॉरिडोर में खड़े होकर कैमरामैन को पोज दे रही हैं। हालांकि इस दौरान वह सीढ़ियों पर पूरी जगह घेर कर खड़ी रहीं और तस्वीरें खिंचवाने लगीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पीछे और आसपास खड़े लोग एक्ट्रेस के हटने का इंतजार करते रहे लेकिन उर्वशी टस से मस नहीं हुईं और अपने पोजेज जारी रखे।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटीजियंस उर्वशी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सेकेंड हैंड शर्मिंदगी। दूसरे ने लिखा- उनके ऊपर डाकू महाराज का आशीर्वाद है, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। अन्य ने इसे शर्मनाक बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story