Cannes 2025 में 'होमबाउंड' की गूंज: 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन के बाद पूरी टीम हुई भावुक; देखें Video

Cannes 2025: Janhvi Kapoor, Karan Johar emotional after Homebound gets standing ovation, Video
X

कान्स 2025 में फिल्म होमबाउंड का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में नीरज घायवान निर्देशित फिल्म 'होमबाउंड' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। दर्शकों ने फिल्म को 9 मिनट तक तालियों के साथ स्टैंडि ओवेशन दिया।

Cannes 2025: भारतीय सिनेमा के लिए इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल एक ऐतिहासिक लम्हा लेकर आया जब नीरज घायवान निर्देशित फिल्म 'होमबाउंड' का अनसर्टेन रिगार्ड सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। इस दौरान प्रीमियर के बाद फिल्म को 9 मिनट लंबी स्टैंडिंग ओवेशन मिली जो फिल्म की पूरी टीम के लिए एक भावुक पल था।

यह इस साल कान्स में प्रीमियर होने वाली एकमात्र भारतीय फीचर फिल्म रही। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद पूरे थिएटर में तालियों की गूंज सुनाई दी। इस अभूतपूर्व स्वागत से फिल्म की टीम बेहद भावुक हो उठी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में कलाकारों और निर्माताओं की आंखों में खुशी के आंसू और गर्व साफ झलक रहा है।

एक वीडियो में ईशान खट्टर को मुस्कराते हुए देखा गया, जो अपने को-स्टार विशाल जेठवा को गले लगाते दिख रहे हैं। वहीं नीरज घायवान और करण जौहर एक-दूसरे को गले लगाते हैं। करण की आंखो में साफ खुशी के आंसू देखे जा सकते हैं। वहीं जान्हवी कपूर और अन्य टीम भी ग्रुप हग करती हुई इमोशनल हो जाती है।

करण जौहर की आंखों में आंसू
इस दौरान जब पूरी टीम एकजुट होकर इस सफलता का जश्न मना रही थी, वहीं निर्माता करण जौहर बैकग्राउंड में खड़े होकर अपनी आंखें पोंछते नज़र आए। दर्शकों के बीच बैठी जान्हवी की बहन खुशी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया तालियों के साथ इस पल को सराहते नज़र आए। बैकग्राउंड में कई लोग "ब्रावो" कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।

क्या है 'होमबाउंड' की कहानी?
कान्स फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 'होमबाउंड' दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो उत्तर भारत के एक छोटे से गांव से हैं। वे पुलिस की नौकरी पाने की कोशिश में जुटे हैं, जो उन्हें वह सम्मान दिला सकती है, जिससे वे अब तक वंचित रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, वैसी ही उनकी दोस्ती पर भी खतरा मंडराने लगता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story