Border 2 X Reviews: सनी देओल का जलवा बरकरार, क्लाइमेक्स में वरुण धवन ने किया सरप्राइज, जानें दर्शकों का रिव्यू

‘बॉर्डर 2’ रिव्यू
X

‘बॉर्डर 2’ रिव्यू

वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। सोशल मीडिया पर दर्शक सनी देओल के दमदार अंदाज़ और क्लाइमेक्स में वरुण धवन की सरप्राइज परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Border 2 X Reviews: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार (23 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई और पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग के बाद जैसे ही शुरुआती शोज़ शुरू हुए, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर दर्शक फिल्म को “सीटीमार वॉर ब्लॉकबस्टर” बता रहे हैं, वहीं सनी देओल और वरुण धवन की अदाकारी की खास तौर पर तारीफ हो रही है।

सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर 2’ की धूम

दर्शकों के मुताबिक, बॉर्डर 2 देशभक्ति, इमोशन और दमदार एक्शन का जबरदस्त मेल है। एक यूज़र ने लिखा, “बॉर्डर 2 एक फुल-ऑन सीटीमार वॉर ब्लॉकबस्टर है। यह बॉर्डर की विरासत को शानदार तरीके से आगे बढ़ाती है। सनी देओल के डायलॉग्स और एक्शन दोनों ही थंडरस हैं।”



वहीं एक अन्य दर्शक ने लिखा, “यह फिल्म वॉर, एक्शन, इमोशन और पैट्रियोटिज़्म का पूरा पैकेज है। सनी देओल शानदार हैं और वरुण धवन का क्लाइमेक्स सीक्वेंस हीरोइक है। ‘घर कब आओगे’ और ‘मिट्टी के बेटे’ जैसे गाने आंखें नम कर देते हैं।”


वरुण धवन के अभिनय ने चौंकाया

जहां सनी देओल का दमदार ऑरा दर्शकों को पुरानी बॉर्डर की याद दिला रहा है, वहीं वरुण धवन की परफॉर्मेंस कई लोगों के लिए सरप्राइज साबित हुई। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “बॉर्डर 2 का ट्रेलर और टीज़र, फिल्म में वरुण धवन की परफॉर्मेंस के सामने कुछ भी नहीं हैं। उनकी एक्टिंग और इमोशन्स कमाल के हैं, और सनी देओल की मौजूदगी फिल्म को अलग ही लेवल पर ले जाती है।”

बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की उम्मीद

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म पहले दिन ₹32 से ₹35 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी, जबकि सनी देओल के लिए गदर 2 के बाद दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत मानी जाएगी।

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। बॉर्डर 2 में सनी देओल और वरुण धवन के अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story