Border 2 BO day 5: 'बॉर्डर 2' ने 200 करोड़ पार कर बनाया रिकॉर्ड, 2026 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनी

'बॉर्डर' 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Border 2 box office collection day 5: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पकड़ तेज हो गई है।
पांचवें दिन ही बॉर्डर 2 ने घरेलू बाजार में ₹235.40 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की जिसके साथ ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में कदम रख लिया है। इस सफलता के साथ ही यह 2026 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म का 5 दिनों का रिकॉर्ड
फिल्म ने अपने चार दिवसीय एक्सटेंडेड वीक में ₹180 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें गणतंत्र दिवस के मौके पर ₹59 करोड़ की kceR kr। मंगलवार (27 जनवरी) को फिल्म को पहले वीकडे की थोड़ी गिरावट झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने ₹19 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया।
Border 2 Box Office: Sunny Deol's War Drama Tops 200 Crore Net After Superb Tuesday Hold
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 28, 2026
🔗 https://t.co/1vwwnjMA2r#Border2 #Gadar2 #SunnyDeol #VarunDhawan #DiljitDosanjh #AhanShetty #SonamBajwa #MedhaRana #MonaSingh #AnyaSingh #AnuragSingh #AmeeshaPatel #UtkarshSharma…
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म ने शानदार शुरुआत की है। मंगलवार तक बॉर्डर 2 ने लगभग $4.5 मिलियन की कमाई की और वैश्विक स्तर पर इसकी कुल कमाई ₹275 करोड़ तक पहुंच गई है।
इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ा
बॉर्डर 2 अब हिंदी युद्ध आधारित फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने की दौड़ में अग्रणी है। इसने पहले ही आमिर खान की सितारे ज़मीन पर (₹266 करोड़) और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 (₹267 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। फिल्म अब ₹300 करोड़ के आंकड़े को पार करने के लिए तैयार है।
बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। टी-सीरीज़ के प्रमुख ने एचटी को बताया कि बॉर्डर 3 की संभावना भविष्य में इस फिल्म की सफलता के बाद निश्चित रूप से है।
