Border 2 से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक जारी: नेवी ऑफिसर के रूप में दिखा दमदार अंदाज, फैंस बोले- 'फिल्म ब्लॉकबस्टर'

‘बॉर्डर 2’ से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक जारी
Border 2 Ahan Shetty look: फिल्म बॉर्डर 2 साल 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसकी चारों तरफ चर्चाएं हैं। हाल ही में एक-एक कर फिल्म के किरदारों की झलक सामने आ रही है। इसी बीच अब मेकर्स ने बॉर्डर 2 से अहान शेट्टी का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर कहर ला दिया।
नेवी ऑफिसर के रूप में अहान शेट्टी का लुक
अहान शेट्टी के पोस्टर में उनका योद्धा अवतार पूरी तरह उभरकर दिखता है। चेहरे पर चोट के निशान, खून के धब्बे, हथियार हाथ में और आंखों में जबरदस्त जज्बा। पोस्टर में अहान हाई-इंटेंसिटी एक्शन और भावनात्मक गहराई वाले किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “लहरों से भी ज़्यादा ताकतवर। तूफान से भी ज़्यादा भयंकर। बॉर्डर2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को।”
पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को फिल्म में देखना गर्व की बात है। 1996 में बॉर्डर रिलीज़ हुई थी जब मैंने अपने पिता को खो दिया था… उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उस समय हम सभी ने सुनील सर की फिल्म साथ देखी थी।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “जय हिंद!”

‘बॉर्डर’ की लेगेसी दोहराएगी 'बॉर्डर 2'
1997 में रिलीज़ हुई जे.पी. दत्ता निर्देशित बॉर्डर 1971 के भारत-पाक युद्ध और प्रसिद्ध लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी, जहां एक छोटी भारतीय टुकड़ी ने बड़े पाकिस्तानी हमले का बहादुरी से सामना किया था। सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म भारतीय युद्ध सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म केसरी (2019) के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्म की स्टारकास्ट बेहद दमदार है- सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा—सभी इस वॉर ड्रामा का हिस्सा हैं।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़, जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत कर रहे हैं।
