‘शोले’ के जेलर नहीं रहे: चरित्र अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन, इंस्टा में उनकी दीवाली पर आखिरी पोस्ट

Veteran Hindi cinema actor Asrani passes away in Mumbai. He played memorable roles in over 350 films.
X

84 की उम्र में अभिनेता असरानी का निधन, ‘शोले’ के जेलर नहीं रहे

बॉलीवुड के मशहूर चरित्र अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार शाम 84 वर्ष की उम्र में निधन। शोले के जेलर और सैकड़ों फिल्मों में निभाई यादगार भूमिकाएं।

बॉलीवुड के दिग्गज चरित्र अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार, 20 अक्टूबर को शाम को निधन हो गया। मुंबई में 84 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। उन्हें असरानी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर में 350 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय करने वाले असरानी पिछले काफी समय से बीमार थे।

असरानी मूलतः राजस्थान के जयपुर मूल निवासी थे। उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। उन्हें 1975 की फिल्म शोले में जेलर की प्रतिष्ठित भूमिका के लिए विशेष रूप से याद किया जाता है।

इसके अलावा, उन्होंने भूल भुलैया, धमाल, बंटी और बबली 2, आर... राजकुमार, ऑल द बेस्ट और वेलकम जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

असरानी के अचानक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया, क्योंकि उसी दिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपावली 2025 की शुभकामनाएं साझा की थीं।


असरानी का जीवन परिचय

असरानी ने 1960-62 के दौरान साहित्य कलाभाई ठक्कर से अभिनय की प्रारंभिक शिक्षा ली। इसके बाद मुंबई में किशोर साहू और ऋषिकेश मुखर्जी से मुलाकात के बाद उन्होंने पेशेवर प्रशिक्षण लेने का फैसला किया। उन्होंने पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया और 1960 के दशक में हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रखा


हिंदी सिनेमा के अलावा, असरानी ने 1972 से 1984 तक गुजराती फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं और 1985 से 2012 तक चरित्र भूमिकाओं में योगदान दिया। उनकी मुलाकात अभिनेत्री मंजू बंसल से हुई, जिनसे उन्हें फिल्मों जैसे आज की ताज़ा खबर और नमक हराम में साथ काम करते हुए प्यार हुआ और बाद में उन्होंने शादी कर ली।

इस प्रिय हास्य अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ श्मशान घाट पर किया गया। उनके अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्यों के आलावा कुछ करीबी लोग नजर आए।

अक्षय कुमार ने जताया दुख

"असरानी जी के निधन से मैं गहरे दुख में हूं। अभी एक हफ्ते पहले ही हैवान के सेट पर हमने गर्मजोशी से गले मिलकर बात की थी। वह बेहद प्यारे इंसान थे और उनकी हास्य टाइमिंग लाजवाब थी।

मेरी कई यादगार फिल्मों जैसे हेरा फेरी, भागम भाग, दे दना दन, वेलकम और अब हमारी रिलीज़ न हुई फिल्मों भूत बंगला और हैवान में उनके साथ काम करने का मौका मिला। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। उनके जाने से हमारी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। असरानी सर, आपने हमें हंसने के लाखों कारण दिए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। ॐ शांति।"

क्रिकेटर शिखर धवन व्यक्त की संवेदनाएं

असरानी जी की अद्भुत हास्य टाइमिंग और करिश्माई व्यक्तित्व के साथ बड़ा हुआ हूँ। भारतीय सिनेमा के एक सच्चे आइकन। उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story