Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुमार अक्षय से ज्यादा कमा रहे रणवीर सिंह, जानें दोनों की कमाई का आंकड़ा

एक्टर रणवीर सिंह की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ''सिंबा'' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने पहले 9 दिनों में ही लगभग 170 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है

कुमार अक्षय से ज्यादा कमा रहे रणवीर सिंह, जानें दोनों की कमाई का आंकड़ा
X
एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सिंबा' (Simba) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगातार धमाल मचा रही है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इस फिल्म ने पहले 9 दिनों में ही लगभग 170 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसी के साथ रणवीर (Ranveer Singh) एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से आगे निकल गए हैं।
अक्षय कुमार की कुल कमाई (Akshay Kumar Net Worth)
रणवीर (ranveer singh) से पहले एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता अक्षय (akshay kumar) दूसरे नंबर पर थे। साल 2012 में अपनी 5 लगातार रिलीज के दम पर एक साल में 413.22 करोड़ रुपए का कारोबार कर अक्षय (akshay kumar) ने यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था।
रणवीर सिंह की कुल कमाई (Ranveer Singh Net Worth)
दूसरी तरफ रणवीर (ranveer singh) ने फिल्म 'पद्मावत' (padmavat) और 'सिंबा' (simba) के दम पर अब तक 466.95 करोड़ रुपए का कारोबार कर डाला है और अभी भी 'सिंबा' (simba) की कमाई जारी है।
अगर पहले पायदान की बात करें, तो इस पर सलमान खान (salman khan) का कब्जा है। साल 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' (prem ratan dhan payo) और 'बजरंगी भाईजान' (bjrangi bhaijaan) के दम पर कुल मिलाकर 530.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर सलमान (salman khan) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। सलमान (salman khan) और रणवीर (ranveer singh) के बीच लगभग 70 करोड़ रुपए का अंतर बाकी रह गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story