बॉलीवुड सितारों का सेना को सलाम: आमिर खान ने PM मोदी को कहा 'थैंक्यू'; Big B ने लिखी पिता की कविता

बॉलीवुड सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना को किया नमन
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में 7 मई को भारत सरकार ने सशस्त्र बलों के साथ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ा योगदान भारतीय सेना का रहा जिनकी सफलता पर आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक हर किसी ने सेना को सलाम किया। आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, सुनील शेट्टी, आलिया भट्ट से लेकर तमाम सेलेब्स ने इंडियन आर्म्ड फोर्सेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और धन्यवाद दिया।
अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना के लिए लिखी कविता
12 मई को रात 8 बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की थी। वहीं अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद एक विशेष कविता के माध्यम से भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है, और देश के सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और प्रशंसा व्यक्त की।
T 5377(ii) - 👇🏽
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2025
.. and the words of Poojya Babuji resound .. loud and clear .. and in reverberation .. from every element of the Country .. from every corner ..
Oh ! the angered and dedicated Jawans of the Country .. clench your teeth .. stand up and move forward .. upward and…
12 मई को बिग बी ने एक्स पर अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता पोस्ट की, जिसमें भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किय। कविता के अंश के साथ उन्होंने देश की सेना के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए "जय हिंद...जय हिंद की सेना" का एक शानदार कैप्शन लिखा। भारतीय सेना पर उनका यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद आया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आमिर खान ने भआरतीय सशस्त्र बल और पीएम मोदी का किया धन्यवाद।
आलिया भट्टन ने भी सेना को किया सलाम
Dear Prime Minister ji, you led us with unmatched courage, wisdom, and unwavering commitment and compassion for the nation . A great leader in every sense 🫡 #Modi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 12, 2025
पानी और खून - एक साथ नहीं बहेगा
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 12, 2025
🫡 ❤️🙏🏻🇮🇳 pic.twitter.com/G8cDXbywmp
