Actor Govardhan Asrani passes away: असरानी के निधन पर परिवार का भावुक बयान, कहा – 'उन्होंने हमें मुस्कुराना सिखाया'

Actor Govardhan Asrani passes away
X

Actor Govardhan Asrani passes away

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार दोपहर मुंबई में 84 साल की उम्र में निधन हो गया। असरानी ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं।

Bollywood Actor Govardhan Asrani passes away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन के बाद पूरा फिल्म उद्योग शोक में है। सोमवार को मुंबई में 84 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। अब असरानी के परिवार ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पहली बार प्रतिक्रिया जारी की है, जिसमें उन्होंने अभिनेता के जाने को 'गहरा दुख' बताया है और कहा है कि उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दी।

फैमिली का पूरा स्टेटमेंट

परिवार द्वारा साझा किए गए बयान में लिखा, ''हंसी के बादशाह, लाखों दिलों पर राज करने वाले महान अभिनेता असरानी जी के निधन की खबर ने हम सभी को गहरे शोक में डाल दिया है। अपने अनोखे अभिनय, सादगी और हास्य के ज़रिए उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दी। हर किरदार में जो जीवन उन्होंने फूंका, वह हमेशा हमारी यादों में ज़िंदा रहेगा।''

असरानी के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड जगत को सदमे में डाल दिया है। खास बात यह है कि उनके निधन से कुछ घंटे पहले ही असरानी ने इंस्टाग्राम पर दिवाली 2025 की शुभकामनाएं साझा की थीं।

शास्त्री नगर श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

परिवार के अनुसार, असरानी का अंतिम संस्कार सोमवार शाम शांतिपूर्वक सांताक्रूज के शास्त्री नगर श्मशान घाट में किया गया। उनके मैनेजर बाबुभाई थीबा ने बताया कि असरानी ने अपने जीवनकाल में ही कहा था कि उनकी मृत्यु के बाद कोई शोरगुल या औपचारिक घोषणा न की जाए। इसी वजह से अंतिम संस्कार बिना किसी औपचारिकता के किया गया।

कई फिल्मों से लोगों का दिल जीता

असरानी ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 'शोले' के जेलर के किरदार से लेकर ‘छोटी सी बात’, ‘चुपके चुपके’, ‘धमाल’, ‘भूल भुलैया’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में दर्शकों का दिल जीता।

वे 1972 से 1991 के बीच सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ 25 से अधिक फिल्मों में नजर आए। कॉमेडी फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए असरानी को दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन भी मिला।

आज हिंदी सिनेमा ने एक ऐसे कलाकार को खो दिया है जिसने अपनी हंसी, अभिनय और संवेदनशीलता से करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story