200 डांसर, महंगा सेट... 3 करोड़ में बना 'बोले चूड़ियां': गाना बनाने में ही खर्च हो गया K3G का पूरा बजट; जानिए दिलचस्प किस्सा

'बोले चूड़ियां' गाना फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था।
Kabhi Khushi Kabhie Gham: करण जौहर की 2001 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' आज भी दर्शकों की फेवरेट है। शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन स्टारर यह फिल्म अपने मेगा सेट और यादगार गानों के लिए जानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का पूरा शुरुआती बजट ही गाने 'बोले चूड़ियां' में खर्च हो गया था? फिल्ममेकर निखिल अडवाणी ने हाल ही में इस दौरान हुई घटनाओं को याद करते हुए कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए।
निखिल अडवाणी ने सुनाया किस्सा
रेडियो नशा के इंटरव्यू में निखिल अडवाणी ने बताया कि जब उन्होंने करण जौहर की कभी खुशी कभी ग़म में असिस्ट किया, उस समय बजट की प्लानिंग आज की तरह स्प्रेडशीट और महीनों की बैठकें नहीं होती थीं। उन्होंने बताया कि यश जौहर ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया, बजट लिखने को कहा और जब निखिल ने ₹3 करोड़ लिखा, तो यश जी ने तुरंत इसे मंज़ूर कर दिया और कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाए।

निखिल ने कहा, “हमारा पहला सेट बोले चूड़ियां के लिए था। करण जौहर सेट पर बेहोश हो गए थे। काजोल को अपनी लहंगा के साथ प्रॉब्लम थी और वह डांस नहीं कर पा रही थीं। पूरा सेट हंगामे में था—200 डांसर, 300 जूनियर आर्टिस्ट। करण ने चाहा कि सब कुछ भव्य दिखे, इसलिए हमने झूमर भी मैन्युफैक्चर किए।”
यश जौहर का मजेदार रिएक्शन
यश जौहर की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए निखिल ने कहा, “शाम को यश जी ने हमें चाय के लिए बुलाया और पूछा, ‘क्या तुमने फिल्म का बजट बनाया था?’ मैंने हां कहा। उन्होंने पूछा, ‘कितना था?’ मैंने कहा, ‘मुझे याद नहीं।’ तब उन्होंने वह पेपर निकाला जो मैंने दिया था, पढ़ा: ‘₹3 करोड़’, और कहा, ‘जो सेट तुमने बनाया है, उसकी कीमत इससे ज्यादा हो गई है।’ उन्होंने पेपर फाड़ दिया और कहा, ‘अब तुम फिल्म बनाओ!’ मुझे आज भी फिल्ममेकर्स के उस जुनून की याद बहुत आती है।”
'क्लासिक फिल्म रही कभी खुशी कभी गम'
कभी खुशी कभी ग़म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि रानी मुखर्जी ने सपोर्टिंग भूमिका में दिखाई दी थीं। फिल्म एक भारतीय परिवार की कहानी बताती है, जिसमें गोद लिए बेटे की शादी के कारण परिवार में झगड़े और गलतफहमियां होती हैं। यह फिल्म 2001 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी और समय के साथ इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया।
