Bipasha Basu: 'मोटी', 'बूढ़ी' कहने वालों को बिपाशा बसु ने दिया मुंहतोड़ जवाब; वजन को लेकर हुई थीं ट्रोल

Bipasha Basu slams body shaming weight gain trolls after childbirth
X

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने ट्रोल्स को जवाब दिया

मां बनने के बाद वजन बढ़ने को लेकर अभिनेत्री बिपाशा बसु ट्रोल्स के निशाने पर आई थीं। अब उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

Bipasha Basu: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें उन्हें बढ़े वजन और एजिंग की वजह से लोगों ने ट्रोल किया था। अब उन्होंने मां बनने के बाद अपने बढ़े हुए वजन को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बिपाशा ने साफ शब्दों में कहा कि किसी के बनाए मीम्स और ट्रोल्स उनकी पहचान को तय नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की सोच समाज की महिलाओं के प्रति गिरी हुई मानसिकता को दर्शाती है।

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर दी प्रतिक्रिया
बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक रील के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें महिलाओं, खासकर नई मांओं पर समाज द्वारा थोपे गए सौंदर्य मानकों और दबावों की आलोचना की गई थी। यह रील पूर्व मिस इंडिया और ब्यूटी इंफ्लुएंसर श्वेता विजय नायर ने बनाई थी, जिसमें बिपाशा की पहले और अब की तस्वीरों का कोलाज दिखाया गया था।

बिपाशा ने कमेंट में लिखा- "आपके स्पष्ट शब्दों के लिए धन्यवाद... आशा है कि मानवता इतनी सतही और नीचे न रह जाए... और वे महिलाओं को हर दिन निभाई जाने वाली लाखों भूमिकाओं के लिए सराहें और प्रेरित करें।”

'मीम्स और ट्रोल्स मेरी पहचान नहीं हैं'
बिपाशा ने आगे लिखा- "मैं एक आत्मविश्वासी महिला हूं, जिसे एक समझदार और प्यार करने वाला साथी और परिवार मिला है। मीम्स और ट्रोल्स ने मुझे कभी नहीं बनाया, और ना ही वे मुझे परिभाषित करते हैं। लेकिन यह समाज की महिलाओं के प्रति बेहद चिंताजनक सोच को दिखाता है। मेरी जगह कोई और महिला होती, तो इतनी नफरत उसे अंदर तक तोड़ सकती थी।"


पति करण सिंह ग्रोवर ने भी किया रिएक्ट
बिपाशा के पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने भी अपनी पत्नी का समर्थन करते हुए कमेंट में लिखा- "हमें अपने जीवन की हर महिला को भगवान की तरह पूजना चाहिए। मैं मानता हूं कि सृष्टि की ऊर्जा स्त्री है, क्योंकि इतनी सुंदर चीज– जीवन – केवल वही रच सकती है।"

एक बेटी की मां हैं बिपाशा बसु
बता दें कि बिपाशा और करण ने 12 नवंबर 2022 को अपनी पहली संतान – बेटी 'देवी बसु सिंह ग्रोवर' का स्वागत किया था। मां बनने के बाद से ही बिपाशा ने एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है और फिलहाल वह अपने मदरहुड के सफर को प्राथमिकता दे रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story