Vishal Pandey: Bigg Boss OTT 3 फेम विशाल पांडे की शूटिंग के दौरान कटा हाथ, करनी पड़ी सर्जरी

Bigg Boss OTT 3 फेम विशाल पांडे की शूटिंग के दौरान कटा हाथ, करनी पड़ी सर्जरी
X

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम विशाल पांडे शूटिंग के दौरान घायल, अस्पताल से शेयर की हेल्थ अपडेट।

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम विशाल पांडे शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए। हाथ पर गहरी चोट लगने से करनी पड़ी दो बड़ी सर्जरी। जानें उनकी हेल्थ अपडेट।

Vishal Pandey: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे हाल ही में एक बड़े हादसे का शिकार हो गए। शूटिंग के दौरान उनका हाथ कांच से कट गया, जिससे उनकी नसें तक क्षतिग्रस्त हो गईं। इस गंभीर चोट के चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो बड़ी सर्जरी करनी पड़ी।

दरअसल विशाल ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और हेल्थ अपडेट साझा कीं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई और उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि इतना गंभीर हादसा हो सकता है। उन्होंने लिखा, “दो ऑपरेशन्स के बाद अब मैं रिकवरी पर हूं। डॉक्टरों ने कहा कि मेरी धमनी बस कुछ इंच की दूरी से बच गई, वरना शरीर लकवाग्रस्त हो सकता था।”

फैंस ने भेजी दुआएं

विशाल की पोस्ट के बाद फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने ढेरों कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। एक यूजर ने लिखा, “आप जल्दी ठीक हो जाइए, भगवान आपका भला करे।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “यह सिर्फ एक छोटा झटका है, आप और भी मज़बूती से वापसी करेंगे।”

विशाल की पॉज़िटिविटी

गंभीर चोट के बावजूद विशाल बेहद पॉज़िटिव नज़र आए। उन्होंने कहा, “इस मुश्किल दौर में भी मैं मुस्कुरा रहा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि जब मैं ठीक हो जाऊंगा तो कोई मुझे रोक नहीं पाएगा। यह हादसा मुझे तोड़ेगा नहीं बल्कि और मज़बूत बनाएगा।”

विशाल पांडे का करियर

विशाल पांडे ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बाद में उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़ में काम किया और 'Bigg Boss OTT 3' से उन्हें नेशनल लेवल पर पहचान मिली।

हाल ही में उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म 'फार आवे फ्रॉम होम' से कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story