Sana Makbul Health update: 'बिग बॉस' फेम सना मकबूल ने अस्पताल से शेयर की Photo; बताया अब कैसी है तबीयत

'बिग बॉस' फेम सना मकबूल अस्पताल में भर्ती
Sana Makbul hospitalised: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल को गंभीर बीमारी का शिकार हो गई हैं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेत्री पहले ही एक इम्युनिटी डिसऑर्डर और लिवर संबंधित बीमारी के बारे में खुलकर बता चुकी हैं। इस बार ईद के मौके पर अस्पताल से उनकी तस्वीर सामने आई है, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए। हालांकि सोमवार को उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।
सना ने अस्पताल से शेयर की फोटो
सना मकबूल ने सोमवार को अस्पताल से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसमें वह बेड पर लेटी दिख रही हैं। उन्होंने कहा है कि वह बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्होंने हाथ में एक गिफ्ट में मिला हुआ सॉफ्ट टॉय पकड़ा है और मुस्कुराती हुईं तस्वीर खिंचवा रही हैं। कैप्शन में लिखा है- "इतनी अड़चनों के बीच, इसे मेरा पहला लबुबू मिला। मुझे अपनी दुआओं में रखें... अब बेहतर हूं।"

सना मकबूल अस्पताल में भर्ती
सना की दोस्त और डॉक्टर आशना कंचवाला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें सना अस्पताल के बेड पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है। इस पोस्ट में आशना ने सना की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा था कि तुम लड़ाई को जीतोगी और पहले से भी ज्यादा मजबूत बनकर लौटोगी। बता दें, यह पोस्ट ईद के एक दिन बाद सामने आया है जिसके बाद फैंस चिंतिंत हो उठे हैं।

पहले कर चुकी हैं अपनी बीमारी का खुलासा
मार्च 2024 में सना ने कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नाम की बीमारी है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम खुद ही लिवर पर हमला करने लगता है।
कौन हैं सना मकबूल?
सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो विश से की थी जिसमें वह डॉ. आलिया सान्याल के किरदार में नजर आई थीं। 2014 में उन्होंने तेलुगु फिल्म डिक्कुलू चुड़ाक्कुल राम्या से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। 2021 में खतरों के खिलाड़ी 11 में उन्होंने भाग लिया। वह बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनी थीं।
