Sana Makbul: 'बिग बॉस' फेम सना मकबूल को हुआ लिवर सिरोसिस, ट्रांसप्लांट हो सकता है लिवर; दी हेल्थ अपडेट

Bigg Boss fame Sana Makbul Diagnosed With Liver Cirrhosis
X

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल

बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल को लिवर सिरोसिस हो गया है। इस गंभीर बीमारी के चलते उनके लिवर ट्रांसप्लांट की नौबत आ गई है।

Sana Makbul: टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उन्होंने खुद खुलासा किया है कि उन्हें लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) हो गया है। सना लंबे समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, और अब उनकी हालत गंभीर हो गई है।

कैसे बिगड़ी सना की हालत?
एक मीडिया से बातचीत में सना ने कहा, "हाल ही में मेरी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। मेरी इम्यून सिस्टम ने मेरे लिवर पर और ज़्यादा हमला करना शुरू कर दिया, और अब डॉक्टरों ने लिवर सिरोसिस डाइग्नोज किया है। मैं कोशिश कर रही हूं कि मुझे लिवर ट्रांसप्लांट न कराना पड़े। हर दिन को एक-एक करके जी रही हूं।"

उन्होंने बताया कि डॉक्टर भी ट्रांसप्लांट से बचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा- "मैंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है। यह बहुत थका देने वाली और भारी प्रक्रिया है। कुछ दिन बहुत मुश्किल होते हैं। लेकिन मैं उम्मीद का दामन थामे हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे बिना ट्रांसप्लांट के ही ठीक कर दिया जाए।"

“मैं हर दिन लड़ रही हूं...”
सना ने भावुक होकर कहा, "यह आसान नहीं है, लेकिन मैं इतनी जल्दी हार मानने वाली नहीं हूं। कुछ दिन मैं रोती हूं, कुछ दिन हंसती हूं, लेकिन हर दिन कोशिश करती हूं। जैसे कहते हैं, ‘हीलिंग एक यात्रा है’, और मैं सीख रही हूं।" उन्होंने बताया कि यह बीमारी एकदम से नहीं आई, बल्कि वह पिछले कुछ समय से इस स्थिति को संभाल रही थीं। उन्होंने खुलासा किया कि इसके चलते उन्हें अपने काम से ब्रेक लेना पड़ा और इलाज शुरू करना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story