Bigg Boss 19: कब और कहां देखें सलमान खान का शो? OTT पर लेना होगा सब्सक्रिप्शन? यहां जानें डीटेल्स

कब और कहां देखें सलमान खान का शो बिग बॉस 19?
X

कब और कहां देखें सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19'?

सलमान खान का चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड प्रीमियर में बस एक दिन बाकी है। ऐसे में फैंस शो की डीटेल्स और उसमें एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।

Bigg Boss 19 Date & Time: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को प्रीमियर में बस कुछ ही वक्त बचा है। 24 अगस्त से शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा जिसको लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट चरम पर है। सलमान खान इस बार भी होस्ट करते हुए कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। प्रीमियर में बस एक दिन बाकी है, और कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि शो कब और कहां देखा जा सकता है। यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना जरूरी है।

इस सीजन का फॉर्मेट बदला

इस बार के सीजन में शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी वर्जन और बिग बॉस टीवी वर्जन प्रसारित होता था, लेकिन इसबार दोनों को मिलाकर शो बनाया गया है। यानी पहले ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा और उसके 90 मिनट बाद टीवी पर दिखाया जाएगा।

कहां और कब देख सकते हैं बिग बॉस 19?

बिग बॉस 19 रविवार 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। ये रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा। जो भी दर्शक सबसे पहले एपिसोड देखना चाहते हैं, वे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। टीवी पर ये शो हर रात 10:30 बजे दिखाया जाएगा। ऐसे में सवाल है कि ओटीटी पर देखने के लिए क्या पहले से सब्सक्रिप्शन लेना होगा? तो आपको बता दें, आप इसे सीधे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के जियो हॉटस्टार पर देख सकेत हैं।

हर साल की तरह, इस साल भी, निर्देशक उमंग कुमार ने बिग बॉस के घर को डिज़ाइन किया है और प्रतियोगियों को सरप्राइज़ देने के लिए नए एलिमेंट्स पेश किए हैं।

सलमान खान लाएंगे ट्विस्ट
सलमान खान ने एक बयान में शो के नए ट्विस्ट पर बात करते हुए कहा, "मैं काफी लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं, और जैसा कि हम सभी जानते हैं, बिग बॉस हर साल खेल को नए सिरे से गढ़ता है और इस बार, यह घरवालों की सरकार है। और जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगते हैं, तो मामला गड़बड़ा जाता है। तभी दरारें दिखाई देती हैं, और घर एक युद्धक्षेत्र में बदल जाता है। इतने सालों बाद, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं भी आपकी तरह यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह सब कैसे होता है।"


बिग बॉस 19 की कन्फर्म लिस्ट

जैसे-जैसे ग्रैंड प्रीमियर की रात नज़दीक आ रही है, दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि शो में भाग लेने के लिए किसे शॉर्टलिस्ट किया गया है। यहां पढ़ें कंटेस्टेंट्स की लिस्ट :

गौरव खन्ना

बसीर अली

अशनूर कौर

अवेज़ दरबार

नगमा मिराजकर

अभिषेक बजाज

शहबाज़ बदेशा,

नेहल चुडासमा,

अमाल मलिक,

प्रणित मोरे,

कुनिका सदानंद,

फराहना भट्ट,

जीशान क़ादरी,

नतालिया जानोसज़ेक,

नीलम गिरी

मृदुल तिवारी


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story