Bigg Boss 19: 'मैंने कौन-सा करियर खा लिया?' सलमान खान ने लोगों के करियर डुबाने के आरोपों का दिया जवाब

सलमान खान ने करियर बर्बाद करने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा – “कौन सा करियर खाया मैंने?”
X

सलमान खान 'बिग बॉस 19' को होस्ट कर रहे हैं।

'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने उनपर लगे 'लोगों के करियर बर्बाद करने' के आरोपों का खुलकर जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा उन्होंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया। देखिए वीडियो।

Bigg Boss 19 weekend ka war Salman Khan: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने अपने ऊपर लगे कुछ आरोपों का खुलकर जवाब दिया। इंडस्ट्री में कई लोगों ने उनपर आरोप लगाए कि सलमान खान ने लोगों के करियर डुबाए और काम छीन लिए। इस पर एक्टर ने अपने बेबाक अंदाज़ में इन दावों को खारिज करते हुए कहा- “अगर किसी का करियर खाना होगा, तो सबसे पहले मैं अपना खा जाऊंगा।”

सलमान ने दी सफाई

वीकेंड का वार एपिसोड में एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने स्टेज पर आकर अपने भाई शहबाज़ बदेशाह को बिग बॉस हाउस में भेजने की रिक्वेस्ट की थी। उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा, “सर, आपने कितनों के करियर बनाए हैं।” इस पर सलमान ने तुरंत जवाब दिया, “मैंने कहां बनाए हैं किसी के करियर? करियर तो बनाने वाला ऊपर वाला होता है।”

उन्होंने आगे कहा, "लांछन भी डाले गए हैं कि मैंने कितनों के करियर डुबो दिए। लेकिन करियर डुबोना मेरे हाथ में नहीं है। आजकल तो चलन बन गया है बोलने का – ‘करियर खा जाएगा।’ कौन सा करियर खाया मैंने? अगर कभी खाऊं, तो अपना खुद का खा जाऊंगा।"

'दबंग' डायरेक्टर ने सलमान पर लगाए गंभीर आरोप

सलमान खान पर पहले भी कई लोगों के करियर को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि सलमान और उनके परिवार ने उनका करियर बर्बाद किया। अभिनव ने सलमान को 'गुंडा' और 'बदतमीज' कहा और एक्टर के परिवार वर पर भी आरोप लगाए।

अरिजीत सिंह, विवेक ओबेरॉय से रहा विवाद

इससे पहले भी सलमान खान की अरिजीत सिंह और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारों के साथ टकराव की खबरें सामने आ चुकी हैं। इन दोनों हस्तियों से विवाद के बाद इन कलाकारों के करियर में गिरावट देखी गई थी।

सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान खान जल्द ही अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे। यह फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित है। इसके अलावा वह साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक 2 में भी दिखाई देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story