Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में कुनिका पर बरसेंगी फराह खान, होगा डबल एविक्शन!

बिग बॉस 19: फराह खान ने लगाई घरवालों की क्लास, कुनिका-सदनंद और बसीर को सुनाई खरी-खरी
X

‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार

‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान की जगह फराह खान होस्टिंग करती नजर आएंगी। कुनिका, बसीर और नेहल की फराह जमकर क्लास लगाएंगी।

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का हालिया हफ्ता हाई-वोल्टेज ड्रामा और गर्मागर्मी से भरा रहा। अब वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह मशहूर फिल्ममेकर फराह खान होस्टिंग की कमान संभालेंगी और घरवालों को करारा रिएलिटी चेक देंगी। कुनिका के कंट्रोलिंग बिहेवियर पर फराह बरसती दिखेंगी। साथ ही इस बार होगा डबल एविक्शन। जानिए कौन घर से बघर होने वाला है।

कुनिका सदानंद पर फराह की भड़ास

फराह ने सबसे पहले कुनिका सदानंद को उनके बर्ताव के लिए जमकर लताड़ा। उन्होंने कुनिका को याद दिलाया कि उन्होंने ज़ीशान कादरी की थाली से पुरी छीन ली थी इसपर, फराह ने कुनिका को "कंट्रोल फ्रीक" कहते हुए फटकारा।

इतना ही नहीं, फराह ने तन्या मित्तल की परवरिश पर तंज कसने के लिए भी उन्हें आड़े हाथों लिया और दो टूक कहा कि किसी को भी किसी की पेरेंटिंग पर सवाल उठाने का हकक नहीं है।

बसीर-नेहल पर बरसीं फराह

बसीर अली भी फराह की नाराज़गी से नहीं बच सके। जब उन्होंने कहा कि घर के बाकी सदस्य उनके "लेवल" के नहीं हैं, तो फराह ने तंज कसते हुए पूछा- "तो क्या आपको दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट चाहिए घर में?"

बिग बॉस 19 से बाहर होंगे ये 2 कंटेस्टेंट

नतालिया जानोशेक, मृदुल तिवारी, अवेज़ दरबार और नग़मा मिराजकर फिलहाल एविक्शन के खतरे में हैं। वहीं BBTak की रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार शो में पहला एविक्शन होगा लेकिन एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टें घर से बेघर होंगे। नतालिया और नगमा शो को अलविदा कहेंगी।

‘बिग बॉस 19’ हर रात 9 बजे JioHotstar पर स्ट्रीम होता है, जबकि इसका टीवी टेलिकास्ट रात 10:30 बजे Colors TV पर किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story