Bigg Boss 19: कौन जीतेगा टिकट टू फिनाले की रेस? गौरव, फरहाना के साथ इन दो नामों के बीच होगी जंग

बिग बॉस 19
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर है। घर के बाहर ही नहीं, बल्कि घर के अंदर भी माहौल बेहद गर्म है। फिनाले से पहले आज का एपिसोड खास होने वाला है, क्योंकि इसमें खेला जाएगा ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क। यह टास्क इस सीजन के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि विजेता को सीधे फिनाले में जगह मिलेगी।
टिकट टू फिनाले टास्क: थीम और फॉर्मेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टास्क की थीम फायर और ओशन होगा और इसे चार राउंड में बांटा जाएगा। हर राउंड में दो कंटेस्टेंट आमने-सामने होंगे, जबकि उनके साथ एक-एक हेल्पर होगा- दिलचस्प बात यह है कि ये हेल्पर उनके विरोधी टीम द्वारा चुने जाएंगे।
Bigg Boss house mein shuru hone jaa rahi hai Ticket To Finale ki race, lekin kya Shehbaz aur Malti ko milega isey paane ka mauka? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/5c3BWWekoA
अंतिम राउंड जीतने वाला कंटेस्टेंट सीधे फिनाले में एंट्री पाएगा।
कौन बनेगा फिनाले का दावेदार?
बीबीटॉक (BBTak) ने सोशल मीडिया पर एक पोल करवाया, जिसमें अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट के नामों को टिकट टू फिनाले के दावेदार बताया गया। फैंस अपने अपने वोट दे रहे हैं। कमेंट्स में खास तौर पर फरहाना भट्ट का नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा, “फरहाना भट ने शो को सबसे ज्यादा कंटेंट दिया है, भले ही उनकी भाषा कभी तेज हो जाती है।”
🚨 EXCLUSIVE: Ticket to Finale Task Contenders
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 24, 2025
☆ Ashnoor Kaur
☆ Pranit More
☆ Gaurav Khanna
☆ Farrhana Bhatt
Comments - Who will WIN ?
Genguine Public want Only #FarrhanaBhatt Deserve to Win TTF Bec No matter who stands in the list, the only rightful contender for the Ticket to Finale is #FarrhanaBhatt.
— Raja ShahZad Ali (@Rajaa1S) November 24, 2025
Every task, every week she delivered. Deserving always speaks louder than manipulation in #BiggBoss19 🔥
कुछ दर्शकों ने गौरव खन्ना को टिकट टू फिनाले का विजेता चुना।
GK 🔥🔥🔥 helped 3 people become contenders and himself made it to the race ❤️❤️❤️
— Galaxian (@SimranAstha) November 24, 2025
रिपोर्ट्स की बात करें तो फरहाना भट्ट टिकट टू फिनाले राउंड जीत सकती हैं और इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट बन सकती हैं।
कब और कहां देखें बिग बॉस 19?
आप बिग बॉस 19 हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे Jio Hotstar पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।
