Bigg Boss 19: तान्या मित्तल करने वाली थीं आत्महत्या, 19 की उम्र में घरवाले जबरन करा रहे थे शादी

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने अपना दर्दनाक खुलासा किया।
Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल भावुक होकर टूट गईं और अपनी निजी जिंदगी के बारे में शॉकिंग खुलासा किया। एक नॉमिनेशन टास्क के दौरान को-कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के तीखे कमेंट पर तान्या रो पड़ीं जिसने उनके बचपन के घावों को कुरेद दिया। तान्या ने रोते हुए बताया कि बचपन में उनके साथ घरेलू हिंसा हुई जिसकी वजह से वह आत्महत्या तक करने वाली थीं।
'तान्या बोलीं- मेरे पिता मारते थे...'
नॉमिनेशन टास्क में तान्या और गौरव खन्ना के 19 मिनट बाद बज़र दबाना था, वहीं घरवालों का काम था उन्हें डिस्ट्रैक करना ताकी वे अपनी गिनती भूल जाएं। इसी दौरान कुनिका ने तान्या की मां को लेकर कहा- "इनकी मां ने इन्हें कुछ नहीं सिखाया।"
इस बात ने तान्या को अंदर तक झकझोर दिया। हालांकि उन्होंने टास्क तो पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद वह फूट-फूट कर रोने लगीं और अपने कठिन बचपन का दर्द शेयर किया।
तान्या ने कहा- "मेरे पापा मुझे मारते थे, और मेरी मां मुझे बचाती थीं। मुझे साड़ी पहनने या घर से बाहर निकलने के लिए भी इजाज़त लेनी पड़ती थी। बहुत मुश्किलों से मैंने अपना बिज़नेस शुरू किया। जब मैं 19 साल की थी, तब मेरी लगभग शादी कर दी गई थी। उस समय मैं जीना नहीं चाहती थी।"
Kunicka let me tell you one thing, if you keep on going someone's mother again and again, it will only look bad on you !!!
— 𝐒en⚡ (@sanskaaari_af) September 8, 2025
You too had a family and yet you keep on going on Tanya's Mother !!!
Shameful !!!#BB19 • #BiggBoss19 • #TanyaMittal pic.twitter.com/DvZYluRQLM
घरवालों ने कुनिका की आलोचना की
तान्या की कहानी सुनकर पूरा घर सन्न रह गया। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, ज़ीशान कादरी और प्रणीत मोरे ने कुनिका के बयान को असंवेदनशील बताया और उनकी आलोचना की।
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल एक एंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वह अपनी लाइफस्टाइल ब्रांड "हैंडमेड विद लव बाय तान्या" की फाउंडर हैं, जहां हैंडबैग्स, हैंडकफ्स और साड़ियां जैसे प्रोडक्ट्स मिलते हैं।
उनके 2.9 मिलियन से ज़्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर मोटिवेशनल पोस्ट, स्पिरिचुअल विचार और अपने बिज़नेस के अनुभव साझा करती हैं।
तान्या पहले भी तब चर्चा में आई थीं जब 2025 के माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में उन्होंने घायल श्रद्धालुओं की मदद की थी। उनका वह वीडियो, जिसमें वह लोगों को पानी पिलाते और मदद करती नजर आईं थीं, वायरल हुआ था और उन्हें बहादुरी व संवेदनशीलता के लिए खूब सराहना मिली थी।
