Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने कुनिका से लिया बदला, इस बार ये 4 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए।
X

बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल और कुनिका के बीच तीखी बहस से घर में उथ-पुथल मच गई है। अब तान्या ने नॉमिनेशन टास्क में खूब खरी खोटी सुनाते हुए कुनिका से बदला लिया।

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान शुरू हो चुका है। तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच बढ़ती तीखी नोक-झोंक अब बड़े मुद्दे पर पहुंच गई। लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेश टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या की मां पर कमेंट किया था जिसके बाद तान्या फूट-फूटकर रो पड़ी थीं। अब तान्या ने भी बदला लेते हुए कुनिका को खुलकर जवाब दिया है।

मां के कमेंट पर तान्या ने कुनिका को दिया जवाब

नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या से कहा, "खाना बनाना नहीं आत, तुम्हारी मम्मी ने इतना भी नहीं सिखाया?" इस कमेंट के बाद तान्या भावुक हो गईं और बोलीं कि कुनिका ने उनके संस्कारों पर सवाल उठाए। वहीं टास्क में जब तान्या की बारी आई तो उन्होंने कुनिका से कहा- "मैं आपकी सारी गलती, जितना आपने चिल्लाया, जो भी कहा, सब भूल जाती। लेकिन मैंने पहले ही दिन आपको बताया था कि मेरी मां मेरी पूरी दुनिया हैं। मेरे लिए कुछ भी बोल लो, लेकिन मम्मी की बात मत करो। मम्मी-मम्मी मत करो।"

तान्या ने कुनिका को याद दिलाया कि जब खुद उनके परिवार पर कोई बात होती है, तो वह बर्दाश्त नहीं करतीं, फिर दूसरों की मां पर बार-बार कमेंट करना कहां तक सही है? तान्या ने कहा, "आपको लगता है मैं फेक हूं, ये आपके अंदर की सोच है। मैं बहुत सच्ची हूं, इसलिए मेरी आंखों से आंसू आ जाते हैं ये देखकर कि कोई किसी की मां के बारे में इतना बुरा कैसे बोल सकता है।"

कौन-कौन हुए नॉमिनेट?

इस बहस-बाजी के बाद बिग बॉस हाउस में घमासान मच गया। तान्या के सपोर्ट में सभी घरवाले आ गए और कुनिका पर हमला बोलने लगे। वहीं इसबार आवेज दरबार, नगमा, मृदुल और नतालिया घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

बिग बॉस 19 हर दिन रात 9 बजे जिओसिनेमा पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story