Watch: 'बिग बॉस 19' से निकलते ही बदला तान्या मित्तल का मिजाज, पैप्स पर भड़कती आईं नजर, देखें Viral Video

Tanya Mittal
Tanya Mittal Video: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल मंगलवार को मुंबई में स्पॉट की गईं। फोटोग्राफर्स ने जैसे ही उन्हें देखा तो अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी पैप ने उनके सिक्योरिटी टीम मेंबर को “बाउंसर” कहकर संबोधित किया जिससे तान्या का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही पैपराज़ी को रोकते हुए नाराजगी जताई और कहा कि उनकी टीम को सम्मान के साथ बुलाया जाए।
पैपराज़ी से भिड़ीं तान्या मित्तल
मंगलवार रात जैसे ही तान्या एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं, पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। फोटोग्राफर्स ने क्लियर शॉट लेने के लिए उनकी टीम को एक तरफ हटने को कहा, और उसी दौरान बार-बार उन्हें “बाउंसर” कहने लगे। यह सुनते ही तान्या ने तुरंत उन्हें टोकते हुए कहा- “मैंने बोला है आपको कि कोई भी ऐसे नहीं बोलेगा… मेरे भाई जैसे हैं वो… प्लीज नाम से बुलाइए। कोई बाउंसर नहीं बोलेगा। कई सालों से मेरे साथ हैं। इनका नाम कुलदीप है।”
तान्या ने साफ कहा कि उनकी टीम को केवल उनके नाम से ही संबोधित किया जाए क्योंकि वे लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे हैं और परिवार जैसे हैं। एक और वीडियो में तान्या को एक फोटोग्राफर पर भड़कते देखा गया। जैसे ही वह बाहर आईं, उन्होंने एक फोटोग्राफर को पहचान लिया और उस पर पहले मज़ाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने उसे सीधे कहा कि उनकी तस्वीरें न ले।
Very well said Mittal,
— 𝓐𝓪𝓷𝓬𝓱𝓪𝓵 (@AChaturvedi__) December 9, 2025
“seedha bol nahi pasand, toh phir hatt!”
The media really thinks they can mock anything they want.
But making fun of someone for chanting Ram Naam? Are you actually serious?
What part of this is so damn hard to understand?
You do you, Mittal ji. Don’t… pic.twitter.com/mgxT3LCjQC
बिग बॉस 19 के बाद सुर्खियों में तान्या
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपनी स्पिरिचुअल पर्सनैलिटी और स्ट्रॉन्ग जर्नी के कारण लगातार चर्चा में रहीं। वह शो की थर्ड रनर-अप रहीं। शो के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी, और खबर है कि उन्हें एकता कपूर की ओर से एक एक्टिंग प्रोजेक्ट भी मिल गया है। जल्द ही वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।
