Tanya Mittal Video: बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल का पहला Ad हुआ Viral, ट्रोल्स बोले- 'ओवरएक्टिंग की दुकान'

बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल नए विज्ञापन में नजर आईं।
Tanya Mittal Video: बिग बॉस 19 भले ही गौरव खन्ना ने जीता हो, लेकिन शो से बाहर आने के बाद जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं तान्या मित्तल। शो में तीसरी रनर-अप रहीं तान्या ने बिग बॉस के खत्म होते ही अपने करियर की नई शुरुआत कर दी है। उनका पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट, एक ब्रांड का विज्ञापन, हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
तान्या मित्तल के एड ने बटोरी सुर्खियां
तान्या ने अपना पहला ब्रैंड कोलैब किया है। ये एड तान्या का पहला एक्टिंग डेब्यू है। विज्ञापन सामने आते ही तान्या के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने उनकी खूबसूरती, एक्सप्रेशन्स और कॉन्फिडेंस की सराहना की है। एक फैन ने कमेंट किया कि पहली ही एड शूट में तान्या ने शानदार काम किया है और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
यूजर्स ने किया ट्रोल, किसी ने की तारीफ
हालांकि, हर किसी की राय एक जैसी नहीं रही। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विज्ञापन में तान्या की एक्टिंग थोड़ी ज्यादा हो गई है। एक यूजर ने लिखा कि यह उनकी पहली और आखिरी शूट लग रही है क्योंकि एक्टिंग में ओवरडोज नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि बाकी सब ठीक है, लेकिन एड में तान्या थोड़ी ओवरएक्टिंग करती दिख रही हैं।

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के बाद तान्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का धन्यवाद किया था। उन्होंने लिखा था कि दर्शकों का प्यार और सपोर्ट उनकी जिंदगी की हर कहानी में उनके साथ रहा है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
एकता कपूर के शो में आएंगी नजर
तान्या मित्तल के फैंस के लिए एक और खुशखबरी यह है कि वह जल्द ही एकता कपूर के किसी शो में नजर आ सकती हैं। बिग बॉस 19 के दौरान एकता कपूर ने तान्या से शो के बाद मिलने और उन्हें अपने प्रोजेक्ट में कास्ट करने की बात कही थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि तान्या को एकता किस नए शो में मौका देती हैं।
