Bigg Boss 19: बॉडी शेम करने पर शहबाज़ की गर्लफ्रेंड ने फरहाना भट्ट को लताड़ा, सलमान खान से की ये डिमांड

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की फरहाना भट्ट से तीखी लड़ाई हुई, जिसपर शहबाज की गर्लफ्रेंड ने प्रतिक्रिया दी।
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में शहबाज़ बदेशा और फरहाना भट्ट के बीच नोकझोंक देखने को मिली। जब फरहाना ने अपने घर के काम करने से इनकार किया, तो शहबाज़, जो कप्तान अमाल मलिक के करीबी सहयोगी हैं, ने उन्हें सलाह दी कि अनावश्यक विवाद न बढ़ाएं। इस पर फरहाना भड़कीं और शहबाज़ ने कहा कि अगर वे कप्तान होते तो तना मित्तल और फरहाना को उनका स्थान दिखा देते।
गुस्से में फरहाना ने शहबाज़ को कहा, “तू फेक है, तेरे सिर पे बाल नहीं, तू गेंडा है।” जिसपर शहबाज़ की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी और बिग बॉस होस्ट सलमान खान से कार्रवाई की अपील की।
फरहाना पर भड़कीं शहबाज की गर्लफ्रेंड
कशिश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जियोहॉटस्टार, सलमान खान और कलर्स TV को टैग करते हुए लिखा, “सब लोग बॉडी शेमिंग के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन जब यह बिग बॉस हाउस में होता है, तो कोई कुछ नहीं करता। आज जब शहबाज़ को 'बाल नकली' और 'गेंडा' जैसे नामों से बुलाया गया, तो कोई भी कंटेस्टेंट आगे नहीं आया। शहबाज़ जवाब देने में सक्षम हैं, लेकिन यह लगातार अपमान नेशनल टीवी पर एक्सेपटेबल नहीं है।”

कशिश ने आगे लिखा, “बिग बॉस और सलमान सर से अपील है कि वे इस कथित 'पीस एक्टिविस्ट' को वीकेंड का वार में सख्त चेतावनी दें। सलमान सर की कई चेतावनियों के बाद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। यह शर्म की बात है कि कोई इतनी नीचता तक गिर सकता है।”
वीकेंड का वार में सलमान ने फरहाना को दी थी वॉर्निंग
फरहाना और शहबाज़ के बीच स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शहबाज़ ने गुस्से में यह तक कह दिया। हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना को उनके आपत्तिजनक बर्ताव के लिए नोटिस भी किया। अब फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि आगामी वीकेंड का वार में इस झगड़े का समाधान किया जाएगा या नहीं।
