Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' में हुआ शॉकिंग एविक्शन! पहली बार घर का कैप्टन होगा बेघर! जानें कौन?

इस हफ्ते बिग बॉस 19 में होगा शॉकिंग एविक्शन, जानिए कौन हुआ घर से बेघर
X

इस हफ्ते बिग बॉस 19 में होगा शॉकिंग एविक्शन

‘बिग बॉस 19’ में एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। हाल ही में घर के कप्तान बने एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया है। इस शॉकिंग एविक्शन से फैंस हैरान हैं क्योंकि ये पहली बार होगा जब किसी कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी के दौरान बेघर किया जाएगा।

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने दर्शकों को हर हफ्ते नए ट्विस्ट और सरप्राइज दे रहा है। पिछले हफ्ते जहां बसीर अली और नेहाल चुडासमा को डबल एविक्शन के दौरान बाहर का रास्ता दिखाया गया था, वहीं इस हफ्ते एक और बड़ा झटका दर्शकों को लग सकता है। अब मेकर्स इस हफ्ते एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।

कौन हुआ बेघर?

ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में घर के नए कप्तान बने प्रणित मोरे अब घर से बेघर हो गए हैं। ये पहली बार होगा जब बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी के दौरान किसी कंटेस्टेंट बाहर किया जाएगा। 'बिग बॉस तक' नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट ने दावा किया है कि प्रणित मोरे को शो से बाहर कर दिया गया है। पोस्ट में लिखा गया, “प्रणित मोरे बिग बॉस 19 के घर एविक्ट हो गए हैं और उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है।”

हालांकि कुछ ही समय बाद उसी हैंडल से एक और अपडेट आया, जिसमें कहा गया- “सीक्रेट रूम अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन यह तय है कि प्रणित फिलहाल घर से बाहर हैं।” रिपोर्ट्स हैं कि प्रणित को उनकी तबीयत खराब होने के कारण एविक्ट किया गया है।

इस अपडेट के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है और अब सभी की निगाहें इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड पर टिकी हैं, जहां सलमान खान सच्चाई का खुलासा करेंगे।


कैप्टन बनने के बाद एलिमिनेशन से हैरान फैंस

प्रणित मोरे को कुछ ही दिन पहले घर का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अपने शांत और समझदार व्यवहार से कई दर्शकों का दिल जीता था। ऐसे में उनका अचानक एलिमिनेट होना फैंस के लिए बड़ा झटका है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फैसले पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह शो की “ट्विस्ट स्ट्रैटेजी” का हिस्सा हो सकता है।

‘सीक्रेट रूम’ कॉन्सेप्ट बिग बॉस में नया नहीं है। इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स को सीक्रेट रूम भेजा जा चुका है, जहाँ से वे घर के बाकी सदस्यों पर नजर रखते हैं। अब ऐसी चर्चा है कि प्रणित मोरे को भी कुछ समय के लिए सीक्रेट रूम में भेजा गया है ताकि वे बाद में शो में धमाकेदार वापसी कर सकें।

ये कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेट

इस हफ्ते के नॉमिनेशन में अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी को छोड़कर सभी सदस्य एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट थे। ऐसे में प्रणित का नाम सामने आना गेम के बैलेंस को पूरी तरह बदल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story