Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े आवेज-अभिषेक, बिग बॉस के नियम तोड़ने पर नॉमिनेट हुए ये सदस्य

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में ड्रामा, इमोशंस और टकराव का भूचाल देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों ने बड़े नियम का उल्लंघन किया जिससे सभी पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई। बसीर अली, कुनीका सदानंद, अमाल मलिक, शेहबाज़ बदेशा और आवेज दरबार को खुलेआम नॉमिनेशन पर चर्चा करते हुए पकड़ लिया गया।
घरवालों ने तोड़े नियम
बिग बॉस ने अमाल को छोड़कर सभी घरवालों को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया, जिससे घर में भारी नाराज़गी फैल गई। गौरव और नेहाल ने खुलकर विरोध किया। बिग बॉस के नियम तोड़ने पर उन घरवालों के नाम पूछे गए जिन्हें वे बचाना चाहते हैं। नीलम, गौरव, फरहाना, तान्या, शेहबाज़, ज़ीशान, मृदुल और कुनिका को नॉमिनेशन से बचा लिया गया। जबकि नेहाल, अशनूर, प्रणीत, बसीर और अभिषेक खतरे में आ गए। इस बार ये 5 लोग नॉमिनेट हुए हैं।
.@nehalchudasama9, @ashnoorkaur03, #PranitMore, @Baseer_Bob, aur @Humarabajaj6 huye iss hafte ghar se beghar hone ke liye nominate! ❌
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 17, 2025
Kaun jaayega inn mein se iss WKV par ghar?#BB19 #BiggBoss19 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/fEBxoNWelD
अमाल ने परिवार को लेकर फिर किया खुलासा
एपिसोड में एक भावुक मोड़ तब आया जब अमाल मलिक ने अपने गुस्से की वजह बताते हुए अपने ट्रॉमा और जॉइंट फैमिली में अपनी मां की संघर्षपूर्ण ज़िंदगी का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के साथ घरवालों ने भेदभाव किया जिसकी वजह से आज उनके अंदर इतना गुस्सा भरा पड़ा है जो टास्क के दौरान या बिग बॉस हाउस में झलकता है।
कैप्टेंसी टास्क बना युद्ध का मैदान
अमाल की कैप्टेंसी अब खत्म होने जा रही है। नए कैप्टेन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क रखा गया जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टास्क के दौरान नेहल और तान्या के बीच झगड़ा हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई। तो वहीं नीलम और नेहाल के बीच हाथापाई हुई।
Bigg Boss ke ghar mein phir chhaayi tension, jab task ke dauraan Awez aur Abhishek ki beech ho gayi confrontation! 🫣
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 18, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg… pic.twitter.com/2vkF9eRqNC
दूसरे राउंड में अभिषेक, आवेज, प्रणीत, और मृदुल ने भाग लिया। हंगामा तब और बढ़ गया जब नीलम ने एक बोरी को अपने कपड़ों के अंदर छिपा लिया। अभिषेक और आवेज से उनकी झड़प हो गई। अब देखना होगा कैप्टेंसी टास्क में कौन-सी टीम जीतेगी।
