Bigg Boss 19: डायन टास्क में हंगामा, फरहाना और मालती चहर के नॉमिनेशन से घर में झगड़े की बौछार

बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में होगा नॉमिनेशन टास्क
X

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और मालती चहर बनीं डायन, नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में भयंकर झगड़ा। जानें किसे किया गया नॉमिनेट।

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का नया एपिसोड घरवालों के बीच झगड़ों और रणनीतियों से भरपूर रहा। ‘वीकेंड का वार’ खत्म होते ही शो में एक नया नॉमिनेशन टास्क शुरू हुआ, जिसके बाद घर में ड्रामा छिड़ गया। तो वहीं घर में हुई एक वाइल्ड कार्ड एंट्री जो हैं- क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर।

इस बार बिग बॉस ने अनोखा कॉन्सेप्ट पेश किया, जिसमें दो सदस्य- फरहाना भट्ट और मालती चहर को 'डायन' की भूमिका सौंपी गई। टास्क का रूल यह था कि जिस परिवार के ज्यादा सदस्य डायन द्वारा 'खाए' जाएंगे, वह परिवार इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट होगा।

घर में दो परिवार बने

पहला परिवार: नेहल, कुनिका, शहबाज, अभिषेक, गौरव, अमाल और तान्या मित्तल

दूसरा परिवार: नीलम, प्रणीत, जीशान, मृदुल, बसीर और अशनूर

दोनों परिवारों को 5 राउंड में रखा गया। हर राउंड में एक डायन एक सदस्य को "खाने" यानी नॉमिनेट करने का अधिकार रखती थी।

पहले राउंड में मालती ने परिवार-1 से अभिषेक को नॉमिनेट किया। दूसरे राउंड में फरहाना ने परिवार-2 से प्रणीत को चुना। तीसरे राउंड में मालती ने तान्या को निशाना बनाया। चौथे राउंड में फरहाना ने अशनूर को चुना। पांचवे राउंड में मालती ने बसीर को नॉमिनेट किया।

ये सदस्य हुए नॉमिनेट- अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम और मृदुल।

झगड़े और ड्रामा से भरा एपिसोड

नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर का माहौल बिगड़ गया। मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल पर आरोप लगाया कि वह बार-बार तनाव पैदा करती हैं। तान्या और फरहाना के बीच भी तीखी बहस हुई। जीशान कादरी ने बीच में दखल दी, जिससे विवाद और बढ़ गया।

तान्या को मालती ने दिया रिएलिटी चेक

मालती ने बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस के घर में एंट्री ली। घर में हंसी-मजाक के माहौल के बाद मालती टास्क में भी अपना दम दिखाती हैं। वहीं तान्या मित्तल उनसे बातों-बातों में पूछती हैं कि वह बाहर की दुनिया में कैसी दिख रही हैं। तब मालती उन्हें रिएलिटी चेक देकर कहती हैं- तुम्हारे पुराने वीडियो छाए हुए हैं और तुम्हारा सच बाहर आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story