Bigg Boss 19: 'तुम दोगली...' नीलम ने तोड़ी तान्या से दोस्ती, फरहाना-नेहल के बीच आई दरार

बिग बॉस 19
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के अपकमिंग एपिसोड में घर के अंदर रिश्तों में बड़ा भूचाल आएगा। शो में अब नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती में दरार आ गई है। दोनों के बीच शुरू हुई एक निजी बहस धीरे-धीरे पूरे घर का माहौल गर्मा दिया। तो वहीं फरहाना भट्ट और नेहल की दोस्त में भी अनबन देखने को मिली।
नीलम ने तान्या को कहा ‘दोगली’
नए प्रोमो में नीलम, तान्या से सीधा सवाल करती दिखती हैं। वह कहती हैं, “हमको दोस्ती में दोगलापन बिल्कुल नहीं चाहिए। जहां डबल फेस्ड बिहेवियर आता है, वहां दोस्ती खत्म हो जाती है।” इस पर तान्या भी पलटकर जवाब देती हैं, “ठीक है, आज के बाद हमारी दोस्ती भी खत्म।”
Kya aaj ghar mein ek aur dosti hogi khatam? 🫣
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 23, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6 @nehalchudasama9… pic.twitter.com/3LLdR7XXKw
नीलम ने तान्या से सवाल किया कि अगर फरहाना ने ही उन्हें सबसे ज्यादा रुलाया है, तो फिर तान्या उसके साथ बार-बार बात क्यों करती हैं? इसी दौरान अमाल ने नीलम का साथ देते हुए कहा, “जो नीलम का नहीं हो सकता, वो हमारा भी क्यों होगा?”
नेहल ने भी तान्या पर साधा निशाना
नेहल ने भी तान्या पर तंज कसते हुए कहा, “तान्या का हर कदम सोच-समझकर उठाया हुआ होता है। उसे पता है कि कब क्या कहना है और किससे क्या फायदा मिलेगा।”
फरहाना भट्ट और नेहल के बीच तीखी बहस
उधर नेहल और फरहाना की दोस्ती में भी दरार आ गई है। दोनों के बीच एक तीखी नोंक-झोंक बढ़ गई जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपनी दोस्ती के कसीदे याद दिलाए। नए प्रोमो में नेहल घलवालों के सामने चिल्लाते हुए फरहाना से कहती हैं- मैंने हर कदम पर इसका स्टैंड लिया। फरहाना उन्हें नेगेटिव बोलने पर स्टैंड न लेने की बात कहती हैं।
Aakhir kiski wajah se tooti Farhana aur Nehal ki dosti? 🤨
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 23, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6 @nehalchudasama9 @Baseer_Bob @itanyamittal @ashnoorkaur03 @Kunickaa… pic.twitter.com/7t9Xfh4GEP
नेहल कहती हैं- मैंने हर समय फरहाना की ओर दोस्ती निभाई है... अगर तुम्हें तान्या मित्तल और मालती की बातों को दिल से लगाना है तो करो। इसपर फरहाना कहती हैं- मेरी आंखे अब तक बंद थीं अब खुल चुकी हैं।
इसके बाद घर का माहौल और भी गर्मा जाएगा और ड्रामा एक नए मोड़ पर चला जाएगा।
