Bigg Boss 19 Eviction: मिड-वीक एविक्शन से मची सनसनी, मृदुल तिवारी हुए घर से बेघर! फैंस का फूटा गुस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस 19’ में मिड-वीक इविक्शन होगा जिसमें मृदुल तिवारी घर से बेघर होंगे।
X

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस 19’ में मिड-वीक इविक्शन होगा।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते एक बड़ा मिड-वीक ट्विस्ट देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को लाइव ऑडियंस वोटिंग के बाद शो से बाहर कर दिया गया है।

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही घर में के अंदर ट्विस्ट, ड्रामा और कंटेस्टेंट के बीच गर्मा-गर्मी बढ़ती जा रही है। इस हफ्ते दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बीबी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में मिड-वीक इविक्शन हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को घर से बाहर कर दिया गया है।

खबर है कि ये, इविक्शन एक लाइव ऑडियंस सेशन के दौरान हुआ, जिसमें दर्शकों को घर के अंदर बुलाया गया और उन्हें कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर वोट करने का मौका दिया गया। हालांकि शो के मेकर्स की ओर से अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

लाइव ऑडियंस ट्विस्ट से बढ़ा ड्रामा

इस हफ्ते के एपिसोड में घरवालों को तीन टीमों में बांटा गया था- टीम गौरव, टीम कुनिक्का और टीम शहबाज। सभी टीमों को दर्शकों को खुश करने के लिए अलग-अलग टास्क दिए गए थे। लाइव वोटिंग खत्म होने के बाद टीम शहबाज को सबसे कम वोट मिले, जिसके चलते इसके सदस्य शहबाज बदेशा, अशनूर कौर और मालती चहर खतरे के घेरे में आ गए।

इसके बाद ‘बिग बॉस’ के निर्देश पर घर के अंदर एक वोटिंग सेशन कराया गया जिसमें घरवालों को ही वोट करने थे। इसके चलते मृदुल तिवारी का नाम सामने आया जिसके बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। हालांकि ये खबरें केवल अफवाह मानी जा रही है।

फैंस ने निकाली भड़ास

मृदुल के एलिमिनेशन की खबरों के बीच, फैंस इंटरनेट पर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "न मृदुल, न बिग बॉस।"

दूसरे ने लिखा- यकीन नहीं होता मृदुल तिवारी के इतने सारे फैंस हैं... वो कभी वोटिंग के आधार पर बाहर नहीं जा सकते, फिर भी उन्हें बेदखल कर दिया गया... कितना अन्याय हुआ! भले ही वो जीते न हों, लेकिन उन्होंने बहुतों के दिल जीते हैं!"

‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड हर रात 9 बजे JioHotstar पर स्ट्रीम होते हैं और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाते हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story