Bigg Boss 19 Eviction: मिड-वीक एविक्शन से मची सनसनी, मृदुल तिवारी हुए घर से बेघर! फैंस का फूटा गुस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस 19’ में मिड-वीक इविक्शन होगा।
Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही घर में के अंदर ट्विस्ट, ड्रामा और कंटेस्टेंट के बीच गर्मा-गर्मी बढ़ती जा रही है। इस हफ्ते दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बीबी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में मिड-वीक इविक्शन हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को घर से बाहर कर दिया गया है।
खबर है कि ये, इविक्शन एक लाइव ऑडियंस सेशन के दौरान हुआ, जिसमें दर्शकों को घर के अंदर बुलाया गया और उन्हें कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर वोट करने का मौका दिया गया। हालांकि शो के मेकर्स की ओर से अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
🚨 Mridul Tiwari is EVICTED from the #BiggBoss19 house in mid-week eviction twist through Live Audiences (Via Filmwindow)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 10, 2025
लाइव ऑडियंस ट्विस्ट से बढ़ा ड्रामा
इस हफ्ते के एपिसोड में घरवालों को तीन टीमों में बांटा गया था- टीम गौरव, टीम कुनिक्का और टीम शहबाज। सभी टीमों को दर्शकों को खुश करने के लिए अलग-अलग टास्क दिए गए थे। लाइव वोटिंग खत्म होने के बाद टीम शहबाज को सबसे कम वोट मिले, जिसके चलते इसके सदस्य शहबाज बदेशा, अशनूर कौर और मालती चहर खतरे के घेरे में आ गए।
इसके बाद ‘बिग बॉस’ के निर्देश पर घर के अंदर एक वोटिंग सेशन कराया गया जिसमें घरवालों को ही वोट करने थे। इसके चलते मृदुल तिवारी का नाम सामने आया जिसके बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। हालांकि ये खबरें केवल अफवाह मानी जा रही है।
फैंस ने निकाली भड़ास
मृदुल के एलिमिनेशन की खबरों के बीच, फैंस इंटरनेट पर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "न मृदुल, न बिग बॉस।"
No Mridul no bigboss@THEMRIDUL7
— Pranshu tripathi (@pranshu_tri) November 11, 2025
दूसरे ने लिखा- यकीन नहीं होता मृदुल तिवारी के इतने सारे फैंस हैं... वो कभी वोटिंग के आधार पर बाहर नहीं जा सकते, फिर भी उन्हें बेदखल कर दिया गया... कितना अन्याय हुआ! भले ही वो जीते न हों, लेकिन उन्होंने बहुतों के दिल जीते हैं!"
Really unexpected! #MridulTiwari has so many fans ..he cud nevr truly go out through voting.Yet he was evicted… so unfair! Sad to see him demotivated from day one 🥲😓 He may not have won, but he’s won so many hearts! Truly a great human being. Best wishes #BiggBoss19 #BB19
— Dazzle (@Dazzzzzzlle) November 10, 2025
‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड हर रात 9 बजे JioHotstar पर स्ट्रीम होते हैं और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाते हैं।
