BB19: 'चिकनी चमेली' बजाने पर बिग बॉस 19 मेकर्स को लगा ₹2 करोड़ चूना, जानें मामला

बिग बॉस 19 पर टूटा कानूनी संकट, जानें मामला
Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला लड़ाई-झगड़े या कंटेस्टेंट्स के ड्रामे का नहीं, बल्कि कॉपीराइट उल्लंघन का है। हाल ही में शो में दो फेमस गाने- कैटरीना कैफ का 'चिकनी चमेली' और इमरान खान का गाना 'धत तेरी की मैं' में का इस्तेमाल किया गया था, जिसको लेकर आरोप लगा है कि मेकर्स ने बिना परमिशन के ये गाने बजाए। इसके चलते बिग बॉस 19 के मेकर्स को ₹2 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला?
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने शो के प्रोड्यूसर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। उनका आरोप है कि एपिसोड 11, जो 3 सितंबर को स्ट्रीम हुआ था, उसमें ये दोनों गाने इस्तेमाल किए गए, लेकिन इसके लिए कोई जरूरी पब्लिक परफॉर्मेंस लाइसेंस नहीं लिया गया।
PPL के अनुसार, ये दोनों गाने Sony Music Entertainment India के लाइसेंस में आते हैं, और इसका पब्लिक यूज PPL के जरिए ही जारी होता है। नोटिस के मुताबिक, बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल शाइन इंडिया ने कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 30 के तहत आवश्यक लाइसेंस नहीं लिया, जो कि एक जानबूझकर किया गया उल्लंघन माना गया है।
इस मामले में बिग बॉस मेकर्स, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी को जिम्मेदार ठहराया गया है साथ ही मेकर्स से ₹2 करोड़ का हर्जाना और लाइसेंस फीस की मांग की है
शो में बचे हैं ये कंटेस्टेंट्स: गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, ज़ीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, आवेज़ दरबार, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और शहबाज़ बदेशा।
शो हर दिन रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे Colors TV पर प्रसारित होता है।
