Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए भिड़े घरवाले, मृदुल तिवारी को लगी चोट, कौन बनेगा कैप्टन? देखें Video

Bigg Boss 19 latest episode
Bigg Boss 19 update: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज होते ही घमासान शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, घरवालों की इक्वेशन और रिश्ते भी बदलते जा रहे हैं। अब हालिया एपिसोड में बिग बॉस का घर चलाने के लिए घरवालों के सामने कैप्टेंसी का टास्क होगा जिसमें हाई-ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलेगा। टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और नेहल के बीच फिर तीखी बहस होगा, तो वहीं धक्का-मुक्की की वजह से मृदुल घायल हो जाएंगे।
कैप्टेंसी के लिए भिड़े घरवाले
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमों में देखा जा सकता है कि बीबी शो के बाद घरवालों के बीच कैप्टेंसी की रेस होगी जिसके लिए एक दिलचस्प टास्क दिया जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट्स एक मशीन की ओर दौड़ते हैं, तभी टास्क के बीच अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच बहस हो जाती है। इस दौरान नेहल अभिषेक पर आरोप लगाते हुए कहती हैं "वो हर टास्क में फिजिकल हो जाता है।
Aaya naya captaincy ka task aur macha bawaal, kaun banega captain iss baar? 🫣
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 3, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/zsAg0IyN7y
मृदुल तिवारी हुए घायल
प्रोमो के आखिर में देखा जा सकता है कि मृदुल को टास्क में चोट लग जाती है और वह नाक और सिर पकड़ कर बैठ जाते हैं। फराहाना की आवाज आती है- उसे कोहनी लग गई शायद। यह सीन दर्शकों बेहद चौंका रहा है।
प्रोमो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स का रिएक्शन आने लगा है। एक यूजर ने लिखा- "ये अभिषेक तो पूरा मैनचाइल्ड है, हर टास्क में बचकानी हरकतें करता है।" वहीं एक अन्य यूज़र ने नाराजगी जताते हुए लिखा- "अभिषेक ने तो हद पार कर दी, अब मृदुल का भी मुंह तोड़ दिया भाई!"
Naye captaincy task ke liye gharwaale hai fully taiyaar, dekhiye kiski chalegi sarkaar iss baar! 🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 4, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/2SkHYvLNYR
कौन बनेगा अगला कैप्टन?
टास्क के दौरान बसीर, अभिषेक, अशनूर और फरहाना के बीच जंग छिड़ी दिख रही है। बाकी घरवाले अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। रिपोर्टस के मुताबिक आगे मुकाबला बसीर के हाथ में जाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा है कि अगले कप्तान बसीर होंगे, हालांकि ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।
