Bigg Boss 19: सलमान की डांट बेअसर, ड्रामा हुआ और तीखा! बसीर का नेहल-कुनिका से टकराव का प्रोमो आउट

बिग बॉस 19 में एक बार फिर बसीर और नेहल के बीच तीखी नोंक-झोंक होगी।
X

बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में क्या होगा, जानिए

बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार के बाद घर में और भी ड्रामा बढ़ गया है। बसीर और नेहल के बीच तीखा झगड़ा घरवालों की टेंशन बढ़ा देगा। देखिए नया प्रोमो।

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते ड्रामे की नई ऊंचाइयां छू रहा है। घर में दोस्ती और दुश्मनी का खेल तेजी से चल रहा है, और हर दिन दर्शकों को नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जियोहॉटस्टार के ताजा प्रोमो में दिखाया गया है कि इस बार का ‘वीकेंड का वार’ और भी हंगामेदार रहा। सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई, लेकिन इसका कोई खास असर होता नहीं दिखा। उल्टा, घर में झगड़े और बढ़ गए!

बसीर और नेहल में जबरदस्त तकरार

प्रोमो में बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। हमेशा बेबाकी से बोलने वाले बसीर इस बार नेहल पर भड़क उठे, और नेहल ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। बात इतनी बढ़ी कि फरहाना भट्ट, जीशान कादरी और कुनिका सदानंद को बीच-बचाव करना पड़ा।

बसीर और कुनिका में भी टकराव

मामला यहीं शांत नहीं हुआ। बहस के दौरान बसीर का दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका से भी पंगा हो गया। बसीर ने सख्त लहजे में कहा, “मुझे मत छुओ, किसी को इजाजत नहीं है!” इस पर कुनिका भी कहां चुप रहने वाली थीं। उन्होंने तुरंत पलटवार किया, “मेरा मन होगा तो मैं हाथ लगाऊंगी!” प्रोमो के अंत में बसीर फिर गुस्से में कुनिका से कहते हैं, “तुम मुझ पर ऐसे चिल्ला नहीं सकती!” इस तनाव भरे माहौल में गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज की हंसी ने थोड़ी राहत जरूर दी।

एलिमिनेट हुए आवेज

पिछले हफ्ते कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार को शो से बाहर होना पड़ा। उनके साथ गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और नीलम गिरी भी नॉमिनेटेड थे, लेकिन सबसे कम वोट मिलने की वजह से आवेज को अलविदा कहना पड़ा।

कब और कहां देखें?

‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ था, और तब से यह शो लगातार चर्चा में है। आप इसे रोजाना रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर या रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story