Bigg Boss 19: कुनिका-फरहाना के बीच जबरदस्त बहस, अभिषेक की कैप्टेंसी पर मचा बवाल

Bigg Boss 19 में प्रतियोगियों की झड़प और सियासी खेल।
X

कुनिका-फरहाना की जबरदस्त भिड़ंत, अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर घरवालों की राय।

'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में कुनिका और फरहाना के बीच जबरदस्त बहस हुई। वहीं अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर घरवालों की गरमागरम प्रतिक्रिया देखने को मिली।

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' ने एक बार फिर अपने नए प्रोमो के जरिए दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली रूम में बुलाया, जहां प्रतियोगियों के बीच तीखी बहस और नोकझोंक देखने को मिली।

नए प्रोमो में कुनिका ने फरहान पर निशाना साधते हुए कहा, "सेल्फिशनेस की प्रतिमा कल हमने देखी फरहान में।" इसके बाद वीडियो में पिछले दिन हुई कुनिका और फरहान के बीच बहस दिखाई गई, जिसमें फरहान ने कहा कि कुनिका उनसे सीधे बात करें। लेकिन कुनिका ने पलटवार किया, "मैं जो करना चाहूंगी करूंगी, मेरी मर्जी।"

इसके बाद फरहाना ने नाराज होकर चिल्लाते हुए कुनिका को चेतावनी दी और कहा, "अशनूर और अभिषेक के तलवे चाटने हैं।"

कुनिका ने हाथ जोड़कर रोने का अभिनय किया, जिससे सीन और भी ड्रामेटिक बन गया। फरहाना ने आगे कहा, "मैं अपने लेवल पे आई न, तो वीकेंड पर आपका पूरा खानदान आएगा, याद रखना कुनिका।"

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल–कुनिका की गरमा-गरमी ने बढ़ाया घर का तनाव, शहबाज-अभिषेक के बीच हाथापाई

अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर घरवालों की राय

वही, एक दूसरे प्रोमो में घरवालों ने अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर अपनी राय दी। कुनिका ने उनकी कैप्टेंसी को सही बताया, वहीं अशनूर ने कहा कि जो मुद्दे बन सकते थे, उन्हें समय रहते सुलझा लिया गया।

बसीर अली ने असहमति जताई और कहा कि मुद्दों को दबाना कैप्टेंसी नहीं है। वहीं फरहाना का कहना है कि अभिषेक कैप्टन बनने के योग्य नहीं हैं। तान्या मित्तल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अशनूर की कैप्टेंसी बेहतर रही, जबकि अमाल मलिक ने अभिषेक को कठपुतली बताते हुए कहा कि उन्हें हर काम करने के लिए निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को सलमान खान देंगे रिएलिटी चेक, 'वीकेंड का वार' पर लगेगी क्लास

बिग बॉस 19 के बारे में

इस बार बिग बॉस 19 में प्रतियोगियों को अपनी सरकार बनाने की चुनौती दी गई है। इस सीज़न में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार, और तान्या मित्तल समेत कई प्रतियोगी शामिल हैं।

बिग बॉस के इस नए अंदाज और प्रतियोगियों के बीच नोकझोंक ने दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। अब यह देखने वाली बात है कि कौन अपनी पकड़ मजबूत करता है और घर में असली सत्ता कौन बनाएगा।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story