Bigg Boss 19: 'लेस्बियन है वो...' कुनिका ने मालती चाहर की सेक्शुएलिटी पर दिया चौंकाने वाला बयान, इंटरनेट पर मचा हंगामा

बिग बॉस 19
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस वक्त ड्रामा अपने चरम पर है। हाल ही में कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने अपनी को-कंटेस्टेंट मालती चहार को लेकर एक विवादित बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। कुनिका ने टास्क के दौरान मालती की सेक्शुएलिटी को लेकर चौंकाने वाला बयान देकर सुर्खियां बना दी हैं जिससे दर्शकों में भारी नाराजगी देखने को मिली।
कुनिका ने मालती को लेकर दिया विवादित बयान
यह मामला तब शुरू हुआ जब तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि टास्क के दौरान मालती ने उन्हें प्लेट से मारने की कोशिश की, जिससे वह बेहद नाराज़ थीं। तान्या की शिकायत सुनने के बाद कुनिका उनके पास आईं और मालती के बारे में एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा- “एक चीज बोलना है... मालती मैडम ना, मुझे बिल्कुल विश्वास है कि वो लेस्बियन है। उसके हाव-भाव और जैसे वो बात करती है... ठीक ऐसे ही लगते हैं, गौर करना।
Kunika ji, you should be ashamed that you, being a woman, are making such derogatory comments about another woman!
— Ena (@Ena_0023) November 15, 2025
Who gave you the right to say anything about anyone, even on NTV?
Shame on the #BB that didn't even beep.#MaltiChahar #BiggBoss19 #BB19 pic.twitter.com/ATumdNwQUP
इस कमेंट पर तान्या ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन एपिसोड देखने वाले दर्शकों के बीच यह बयान चर्चा का विषय बन गया। यह ध्यान देने योग्य है कि कुनिका का यह दावा उनकी निजी राय है, जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
सोशल मीडिया पर कुनिका के इस बयान की आलोचना हो रही है।
Kunickaa Sadanand was caught on camera discussing contestant Malti Chahar’s personal life, making a highly sensitive comment about her sexuality. Kunickaa reportedly whispered, “I’m fully sure woh les** hai.”
— Sushma (@sush_3006) November 15, 2025
- This personal and unverified remark has sparked huge drama both… pic.twitter.com/VfRhWoMbXw
Kunickaa talking about Malti’s sexuality on national TV is NOT okay. You can’t out someone on TV!
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 14, 2025
She herself talks about Woman empowerment and then goes on to call Malti "Lesb¡an".
अमाल, फरहाना और गौरव के बीच तीखी बहस
अमाल, फरहाना और गौरव के बीच गेम स्ट्रैटेजी और व्यक्तित्व को लेकर विवाद गरमा गया। फरहाना और अमाल ने आरोप लगाया कि क्या गौरव कोई "किरदार निभा" रहे हैं? इस पर ग़ौरव ने जवाब दिया कि कोई भी व्यक्ति तीन महीने तक चौबीसों घंटे अभिनय नहीं कर सकता।
कहासुनी तब और गहराई जब ग़ौरव ने कहा- “जहान से तुम्हार स्ट्गरल शुरू होता है वहां पहुंचना हमारी तमन्ना होती है। इस पर अमाल ने अपने पारिवारिक संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा- “मेरे पिता, डब्बू मलिक फेल थे और मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं कि हम रिवर्स नेपोटिज्म का हिस्सा हैं। अमाल का ये बयान भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
