Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ने जीता टिकट टू फिनाले! पहले फाइनलिस्ट बनने की खबरों पर मचा बवाल

Bigg Boss 19
X

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है। इसी बीच रिपोर्ट्स आई हैं कि गौरव खन्ना ने सीज़न का पहला ‘टिकट टू फिनाले’ जीत लिया है। हालांकि इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक मेकर्स पर पक्षपात और फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए नाराज़गी जता रहे हैं।

Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की तैयारी तेज़ हो गई हैं। इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने सीज़न का पहला ‘टिकट टू फिनाले’ जीत लिया है। यह जीत उन्हें फिनाले में सीधे एंट्री दिलाने वाली है। इसके साथ ही गौरव घर के आखिरी कैप्टन भी बन गए। फाइनलिस्ट बनने की खबरें जब से सोशल मीडिया पर छाई हैं, फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

टिकट टू फिनाले के लिए मुकाबला

टीम-बेस्ड टास्क में घर के सदस्य जोड़ी बनाकर मुकाबला कर रहे थे। इस चुनौती में आखिरकार अश्नूर कौर, गौरव खन्ना, प्रनीत मोरे और फरहाना भट्ट टॉप फोर में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने आमाल मलिक, तान्या मित्तल, मल्टी चाहर और शहबाज़ बादशाह को पछाड़कर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि गौरव ने टिकट टू फिनाले जीत लिया है। संबंधित एपिसोड जल्द ही ऑन-एयर होगा।

सोशल मीडिया पर छिड़ा बवाल

गौरव के सीधे फिनाले में प्रवेश को लेकर इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई है। कई यूज़र्स ने शो के मेकर्स पर पक्षपात और पसंद-नापसंद के आधार पर निर्णय लेने का आरोप लगाया।

एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा: "सही है, शो में योगदान ना दो… और सिर्फ चैनल के लोकप्रिय चेहरे होने की वजह से सीधे टिकट टू फिनाले ले लो।"


एक अन्य ने कहा: "जीरो कॉन्ट्रिब्यूशन पे भी फिनाले? क्या ही गज़ब की फिक्सिंग चल रही है।" एक तीसरे यूज़र ने लिखा: "यह वही होता है जब सब पहले से तय होता है। उसने ऐसा गेम नहीं खेला जो जीत के योग्य हो। अगर वह फिक्स्ड विजेता नहीं होता, तो उसने ऐसा गेम खेला होता जो दर्शकों को भी यकीन दिलाता कि वह ट्रॉफी जीतने के योग्य है।"

कब होगा ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह शो जियो-हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देखा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story