Bigg Boss 19: 'हिम्मत कैसे हुई!' अमाल की हरकत पर भड़कीं गौहर खान, एग्रेसिव होकर कर बैठे बदतमीजी, देखें Video

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की बदतमीजी पर भड़कीं गौहर खान
X

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की बदतमीजी पर भड़कीं गौहर खान

बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच हुई नोक-झोंक इतनी बढ़ गई की अमाल एग्रेसिव हो उठे। इस हरकत पर अभिनेत्री गौहर खान ने अमाल पर भड़ास निकाली है।

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिस दौरान अमाल मलिक एग्रेसिव होकर आपा खो बैठे। उन्होंने टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को उकसाते हुए उनके चेहरे को हाथ लगाया जिसकी हरकत पर जमकर बवाल मचा हुआ है। इसपर 'बिग बॉस सीज़न 7' की विजेता रहीं गौहर खान ने सख्त नाराजगी जताई है और सोशल मीडिया पर अमाल मलिक पर जमकर भड़ास निकाली।

अमाल मलिक ने खोया आपा

नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को पानीपुरी खिलाते हुए कहा – "घर का सारा गंद खाता है, ये भी खा ले।"इसी दौरान अमाल ने अभिषेक के चेहरे को छूते हुए गाल दबाए। जवाब में अभिषेक ने अमाल को हल्के से पेट पर हाथ लगाकर धकेला, जिससे माहौल गर्म हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि बसीर अली बीच में आकर धक्का-मुक्की करने लगे।

गौहर खान ने उठाए सवाल

गौहर खान ने इस घटना के तुरंत बाद अपने X अकाउंट पर लिखा- "किसी को कैसे हक है कि वो किसी और के चेहरे को छुए??? होंठों को दबाना??? ये क्या हो रहा है? टच के ज़रिए भड़काना भी फिजिकल हरकत है, ये समझना इतना मुश्किल नहीं है! अगर ये सब चालू रहेगा तो फिर सबको खुली छूट दे दो कि जो चाहे करें।"

उन्होंने आगे लिखा- "कहां लिखा है कि किसी के शरीर को छूना अलाउड है? अब क्या माथा छूना भी ठीक है? क्या वो भड़काने वाला नहीं था?"

काम्या पंजाबी ने भी जताई नाराजगी
सीजन 7 की एक्स कंटेस्टेंट रहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी अमाल की हरकत को गलत बताया। उन्होंने लिखा- "जो अमाल ने किया, वो बिल्कुल गलत था। न जरूरत थी, न ही उस स्थिति में वो सही था… और बसीर का बर्ताव भी ऐसा ही था।"

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और दर्शकों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूज़र्स ने शो के निर्माताओं से इस हरकत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और पूछा है कि अगर शो में फिज़िकल टच अलाउड नहीं है, तो ये कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story