Bigg Boss 19: 'हिम्मत कैसे हुई!' अमाल की हरकत पर भड़कीं गौहर खान, एग्रेसिव होकर कर बैठे बदतमीजी, देखें Video

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की बदतमीजी पर भड़कीं गौहर खान
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिस दौरान अमाल मलिक एग्रेसिव होकर आपा खो बैठे। उन्होंने टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को उकसाते हुए उनके चेहरे को हाथ लगाया जिसकी हरकत पर जमकर बवाल मचा हुआ है। इसपर 'बिग बॉस सीज़न 7' की विजेता रहीं गौहर खान ने सख्त नाराजगी जताई है और सोशल मीडिया पर अमाल मलिक पर जमकर भड़ास निकाली।
अमाल मलिक ने खोया आपा
नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को पानीपुरी खिलाते हुए कहा – "घर का सारा गंद खाता है, ये भी खा ले।"इसी दौरान अमाल ने अभिषेक के चेहरे को छूते हुए गाल दबाए। जवाब में अभिषेक ने अमाल को हल्के से पेट पर हाथ लगाकर धकेला, जिससे माहौल गर्म हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि बसीर अली बीच में आकर धक्का-मुक्की करने लगे।
Abhishek Bajaj owning Amaal Mallik and Gang for straight 100 seconds 😂🔥
— S𝚎𝚗𝚗 🍻 (@sanskaaari_af) October 13, 2025
instigate karne wale khud frustrate ho gaye 🤣👏🏻#BB19 • #BiggBoss19 • #AbhishekBajaj pic.twitter.com/Kv9HYU2qFQ
गौहर खान ने उठाए सवाल
गौहर खान ने इस घटना के तुरंत बाद अपने X अकाउंट पर लिखा- "किसी को कैसे हक है कि वो किसी और के चेहरे को छुए??? होंठों को दबाना??? ये क्या हो रहा है? टच के ज़रिए भड़काना भी फिजिकल हरकत है, ये समझना इतना मुश्किल नहीं है! अगर ये सब चालू रहेगा तो फिर सबको खुली छूट दे दो कि जो चाहे करें।"
How dare someone touch another persons face ???? Almost squeezing lips ??? What the hell is this . Provocation in touch is physicality . Isn’t that simple ???? Pull amaal up or let everyone loose like animals to hit each other . If this is allowed , where would u draw the line ??…
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 13, 2025
उन्होंने आगे लिखा- "कहां लिखा है कि किसी के शरीर को छूना अलाउड है? अब क्या माथा छूना भी ठीक है? क्या वो भड़काने वाला नहीं था?"
काम्या पंजाबी ने भी जताई नाराजगी
सीजन 7 की एक्स कंटेस्टेंट रहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी अमाल की हरकत को गलत बताया। उन्होंने लिखा- "जो अमाल ने किया, वो बिल्कुल गलत था। न जरूरत थी, न ही उस स्थिति में वो सही था… और बसीर का बर्ताव भी ऐसा ही था।"
Well What Amaal did was absolutely wrong.
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 13, 2025
It was not required n uncalled for…
And so was Baseer. #BiggBoss19 @ColorsTV
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और दर्शकों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूज़र्स ने शो के निर्माताओं से इस हरकत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और पूछा है कि अगर शो में फिज़िकल टच अलाउड नहीं है, तो ये कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है।
