Bigg Boss 19: गौरव खन्ना हर हफ्ते कमा रहे ₹17.5 लाख, कुनिका-अमाल समेत जानिए बाकी कंटेस्टेंट्स की फीस

गौरव खन्ना हर हफ्ते कमा रहे ₹17.5 लाख, कुनिका-अमाल समेत जानिए बाकी कंटेस्टेंट्स की फीस
X

जानिए बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स को कितनी मिल रही फीस

एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बन गए हैं। शो में जोरदार ड्रामे के बीच हर हफ्ते कंटेस्टेंट की कितनी कमाई हो रही है, इसका खुलासा हो गया है।

Bigg Boss 19 Contestant Fees:टेलीविजन का कॉन्ट्रोवर्शियस रिएलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीज़न दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। घर के अंदर चल रहे झगड़े, दोस्ती, पॉलिटिक्स और ड्रामे के बीच एक सवाल हमेशा दर्शकों को उत्सुक करता है कि आखिर ये कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते कितनी कमाई कर रहे हैं? तो इसका खुलासा हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन के प्रतिभागियों की हफ्तेवार की कमाई लाखों में है, और कुछ नाम तो फीस के मामले में सब पर भारी पड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टें बन गए हैं टीवी एक्टर गौरव खन्ना।

सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट

गौरव खन्ना:जाने - माने टीवी अभिनेता और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। उनकी हर हफ्ते की कमाई ₹17.5 लाख बताई जा रही है, यानी हर एपिसोड के वह ₹2.5 लाख रुपए चार्च कर रहे हैं।

अमाल मलिक: इसके बाद आते हैं,फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक, जो गौरव के बाद दूसरे सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं। उनकी हफ्ते की कमाई: ₹8.75 लाख है यानी हर एपिसोड के उन्हें: ₹1.25 लाख मिल रहे हैं।

मीडियम रेंज आने वाले कंटेस्टेंट्स

अशनूर कौर - पटियाला बेब्स में नजर आ चुकींटीवी एक्ट्रेस अशनूर बिग बॉस 19 में हर हफ्ते ₹6 लाख कमा रही हैं।

आवेज़ दरबार - कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवोज को- ₹6 लाख हर हफ्ते फीस दी जा रही है।

मृदुल तिवारी - डिजिटल क्रिएटर मृदुल को हर हफ्ते ₹4 से ₹6 लाख मिल रहे हैं।

तान्या मित्तल - ऑन्ट्रेप्रेन्योर और कंटेंट क्रिएटर तान्या को हर सप्ताह ₹3 से ₹6 लाख मिल रहे हैं।

बसीर अली - स्प्लिट्सविला विनर और एक्टर ₹3 से ₹6 लाख/सप्ताह चार्ज कर रहे हैं।

कुनिका सदानंद - वरिष्ठ अभिनेत्री कुनिका को ₹2 से ₹4 लाख/सप्ताह और गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक-निर्देशक जीशान कादरी को₹2 से ₹5 लाख/सप्ताह फीस मिल रही है।

इसके अलावा शो जीतने वाले विजेता को अलग से 50 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाती है। बिग बॉस 19 हर दिन जियोहॉटस्टर पर रात 9 बजे और रात 10:30 कलर्स चैनल पर प्रासिरत होता है।

बिग बॉस के इतिहास में सबसे महंगे 10 प्रतिभागी

रैंक

प्रतिभागी का नाम

सीजन

अनुमानित फीस

विवरण

1

पामेला एंडरसन
(Pamela Anderson)

4

4 ₹2.5 करोड़
(कुल, 3 दिनों के लिए)

बिग बॉस इतिहास की
सबसे महंगी गेस्ट।
प्रति दिन लगभग ₹83 लाख।

2

रीमी सेन
(Rimi Sen)

9

₹2 करोड़

(साइनिंग अमाउंट)

लगभग 51 दिनों के लिए
एकमुश्त राशि; शो की सबसे महंगी
साइनिंग में से एक।

3

करण कुंद्रा
(Karan Kundrra)

15

₹4.5 करोड़
(कुल सीजन के लिए)

पूरे सीजन की कमाई;
प्रति सप्ताह औसतन
₹15-20 लाख।

4

द ग्रेट खली
(The Great Khali)

4

₹50 लाख प्रति सप्ताह
(कुल अनुमानित ₹1-2 करोड़)

WWE सुपरस्टार;
हाई वीकली रेट के कारण टॉप पर।

5

श्रीसांत
(Sreesanth)

12

₹50 लाख प्रति सप्ताह
(कुल अनुमानित ₹2 करोड़+)

पूर्व क्रिकेटर;
सीजन 12 के सबसे महंगे
प्रतिभागी में से एक।

6

करणवीर बोहरा
(Karanvir Bohra)

12

₹20 लाख प्रति सप्ताह
(कुल अनुमानित ₹2 करोड़+)

शांत स्वभाव के लिए प्रसिद्ध;
लंबे समय तक रहे।

7

तहसीन पूनावाला
(Tehseen Poonawalla)

13

₹21 लाख प्रति सप्ताह
(कुल अनुमानित ₹1.5 करोड़+)

राजनीतिक विश्लेषक;
सीजन 13 के सबसे महंगे।

8

एली गोनी
(Aly Goni)

14

₹16 लाख प्रति सप्ताह

(कुल अनुमानित ₹1.5 करोड़+)

वाइल्डकार्ड एंट्री;

सीजन 14 के टॉप अर्नर।

9

तेजस्वी प्रकाश
(Tejasswi Prakash)

15

₹12 लाख प्रति सप्ताह

(कुल ₹2.1 करोड़, विजेता पुरस्कार सहित)

विजेता; पूरे सीजन की कमाई।

10

सुम्बुल तौकीर खान
(Sumbul Touqeer Khan)

16

₹12 लाख प्रति सप्ताह

(कुल अनुमानित ₹1.8 करोड़)

सबसे युवा प्रतिभागी;

सीजन 16 की सबसे महंगी।

ये आंकड़े विभिन्न रिपोर्ट्स से संकलित हैं और सीजन की लंबाई (आमतौर पर 12-15 सप्ताह) के आधार पर कुल अनुमानित हैं। कुछ मामलों में, जैसे पामेला या रीमी, कुल फीस फिक्स्ड थी।
नवीनतम सीजन (बिग बॉस 19, 2025) में गौरव खन्ना को ₹17.5 लाख प्रति सप्ताह मिल रहा है, जो उन्हें टॉप 6 में ला सकता है।

नोट: सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 (2019) में भाग लिया था और वे इस सीजन के विजेता भी रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी फीस लगभग ₹9 लाख प्रति सप्ताह थी। बिग बॉस 13 लगभग 15 सप्ताह तक चला, जिसके आधार पर उनकी कुल अनुमानित कमाई ₹1.35 करोड़ के आसपास थी। इसके अलावा, विजेता के रूप में उन्हें ₹50 लाख का पुरस्कार भी मिला, जिससे उनकी कुल कमाई लगभग ₹1.85 करोड़ हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story