Bigg Boss 19: फूट-फूटकर रो पड़े आवेज़ दरबार, फरहाना के हाथ आएगी कैप्टेंसी? जानें सबकुछ

बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में होगा ढेर सारा ड्रामा और ट्विस्ट
X

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 में घरवालों के बीच घमासान जारी है। कैप्टेंसी को लेकर फरहाना और अशनूर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई तो वहीं एक खास मूवी नाइट के ट्विस्ट ने घर में भूचाल ला दिया।

Bigg Boss 19 episode: 'बिग बॉस 19' में ड्रामा, इमोशंस और ट्विस्ट से हलचल मची हुई है। एक बार फिर कैप्टेंसी को लेकर घरवालों के बीच घमासान देखने को मिला। एक ओर जहां फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को हराकर कैप्टेंसी कंटेंडर की सीट पर कब्जा जमाया, वहीं दूसरी तरफ आवेज़ दरबार और बसीर अली के बीच हुई तीखी बहस ने घर का माहौल गरमा दिया। ‘मूवी नाइट’ टास्क में बिग बॉस ने ऐसा ट्विस्ट लाया कि कई कंटेस्टेंट्स के चेहरे उतर गए।

कैप्टेंसी के लिए भिड़ीं फरहाना और अशनूर

बिग बॉस में कैप्टेंसी के लिए एक टास्क रखा गया जिसमें फरहाना और अशनूर को 'ड्रोन' बनकर राशन के डिब्बे दो अलग-अलग जगहों पर पहुंचाने थे। जो कंटेस्टेंट ज्यादा राशन 'स्टोर रूम' में रखेगा वही विजेता माना जाएगा।

फरहाना ने ज़्यादा राशन स्टोर रूम में डाल दिया जिसके बाद वह कैप्टेंसी कंटेंडर बन गईं। बाद में अशनूर नाराज़ दिखीं और फरहाना पर ‘घर के हित के खिलाफ जाने’ का आरोप लगाया। दोनों के बीच जोरदार बहस भी देखने को मिली।

‘मूवी नाइट’ में खुली पोल, आवेज के निकले आंसू

बिग बॉस ने एक नया ट्विस्ट देते हुए घरवालों के लिए ‘मूवी नाइट’ रखा। इसमें वो क्लिप्स दिखाई गईं जिनमें घरवालों ने एक-दूसरे के खिलाफ घर के बाहर की पर्सनल बातें कहीं। सबसे बड़ा झटका आवेज़ दरबार को लगा, जब उन्होंने देखा कि बसीर अली और अमाल मलिक ने उनकी प्राइवेट लाइफ और गर्लफ्रेंड नगमा के रिश्ते पर गंभीर आरोप लगाए।

क्लिप देखने के बाद आवेज़ पूरी तरह टूट गए और रोते हुए कहा, “ये लोग शो की बजाय पर्सनल बातें लेकर आ रहे हैं। ये बहुत गंदा खेल खेल रहे हैं।” उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट्स को ‘चोमु’ कहा, जिससे बसीर और ज्यादा भड़क गए।

आने वाले एपिसोड में ढेर सारा हंगामा देखने को मिलेगा। इस बार कप्तानी की रेस में कौन बाजी मारेगा ये देखना दिलचस्प होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story