Bigg Boss 19: अशनूर ने तान्या को जानबूझकर मारा, बिग बॉस ने खुद नियमों की उड़ाई धज्जियां, हो जाएंगी बेघर? Video

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते पहले फाइनलिस्ट की घोषणा से पहले तनाव चरम पर पहुंच गया है। गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट के बीच टिकट टू फिनाले चैलेंज टास्क हुआ। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब अशनूर और तान्या के बीच हिंसक झगड़ा हो गया।
अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच झगड़ा
गुरुवार के एपिसोड में देखा गया कि अशनूर कौर ने तान्या मित्तल पर लकड़ी का प्लैंक फेंक दिया। इस घटना के बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। तान्या ने अशनूर पर आरोप लगाया कि वे माफी नहीं मांग रही हैं, जबकि अशनूर ने जवाब दिया कि पहले तान्या ने जो बातें कही थीं, उसके लिए उन्हें पछतावा हुआ या नहीं।
फैंस बोले- 'अशनूर को बाहर करो'
प्रोमो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अशनूर की कड़ी निंदा होने लगी। कई नेटिज़न्स ने तुरंत उन्हें शो से बाहर करने की मांग की। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट बांदगी कालरा ने एक्स पर कहा कि अगर अशनूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, तो यह स्पष्ट पक्षपात होगा।
If it was anyone else other than Tanya they would have made a huge scene out of it! First malti’s slap and now Ashnoor purposely hitting her & still this girl didn’t make a big issue! Bravo Tanya! #bb19
— Bandgee Kallra (@BandgeeKallra) November 27, 2025
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- "अशनूर को तुरंत शो से बाहर फेंक दो! भगवान! तान्या को चोट पहुंचाने के बाद भी उनका चेहरा देखो, उन्हें कोई पछतावा नहीं है! शर्म आनी चाहिए अशनूर और उनके समर्थकों को!"
एक्स प्रिताभागी व टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी अशनूर के इस रवैये की कड़ी आलोचना की। उन्होंने एक्स पर लिखा- हे भगवान, अशनूर अगर यह जानबूझकर किया गया था तो यह बहुत गलत था। पूरे सीज़न में अच्छा खेला, अपना क्लास, अपनी गरिमा, इतनी अच्छी तरफ से बनाए रखें कि अब अंत में, आके इसकी आवश्यकता नहीं थी।
Oh god Ashnoor if that was intentional then it was so wrong.
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 27, 2025
Poore season meh achha kheli apna class apni dignity itni achhi taraf se maintain ki ab end meh aake this was so not required.
Chalo sahi galat sach jhooth yeh sab toh weekend par clear ho hi jayega. #BiggBoss19
ताजा रिर्ट्स के मुताबिक, अशनूर कौर के घर से बेघर होने की खबरें सामने आ रही हैं।
