Bigg Boss 19: 'नेहल को गलत टच नहीं किया' अमाल ने रो-रोकर मांगी माफी, कैप्टेंसी में किसने जीती बाजी?

'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क में जमकर घमासान देखने को मिला।
Bigg Boss 19 Episode: 'बिग बॉस 19' में इस वक्त कैप्टेंसी को लेकर घमासान मचा हुआ है। लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, गंभीर आरोप और इमोशंस की लहर देखने को मिली। कैप्टेंसी टास्क में जहां बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, वहीं नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर गलत तरीके से छूने का गंभीर आरोप लगाया। शो में एक समय ऐसा भी आया जब मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान
कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली-नेहल चुडासमा और अभिषेक बजाज-अमाल मलिक की टीम के बीच जबरदस्त घमासान हुआ। इस दौरान अभिषेक और बसीर के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई। संचालक आवेज दरबार से बसीर की भिड़ंत हुई। इस दौरान नेहल और अमाल के बीच टास्क हुआ। नेहल ने अमाल पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। बाद में अमाल ने कई बार माफी मांगी, फिर भी नेहल अपने आंसू नहीं रोक सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं।
The girls this season are totally disgusting and blaming boys for bad touching like it's some TV drama.
— Adiii 🥀 (@_ScrewThinker) September 11, 2025
This is a second accusation within 3rd week?? They aren't caring about mental health and the image of boys!! #AmaalMallik #biggboss19
pic.twitter.com/jpGYXAYnJ5
अमाल ने हाथ जोड़कर बार-बार रोते हुए नेहल से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है। नेहल के आरोपों से अमाल भावुक हो गए, वहीं कुछ घरवाले उनके सपोर्ट में आए।
आवेज-बसीर ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
टास्क में आवेज और बसीर के बीच भी बहस हुई। आवेज ने बसीर पर नतालिया के साथ समय बिताने का आरोप लगाया और उनका गेम प्लान रिवील किया। बसीर ने जवाब में कहा कि अगर आवेज ने ज्यादा बोला, तो वह उनके "सीक्रेट्स" खोल देंगे। आखिर में संचालक आवेज ने दोनों टीमों को डिसक्वालिफाई कर दिया।
आवेज पर नगमा को चीट करने का आरोप
बाद में बसीर, ज़ीशान कादरी और अमाल के साथ चर्चा करते हुए बसीर ने आवेज पर नगमा को चीट करने का आरोप लगाया। बसीर ने दावा किया कि आवेज दूसरी लड़कियों के DMs में घुसते हैं, जबकि वो सालों से नगमा के साथ रिलेशनशिप में हैं।
#BaseerAli ,and grp discuss about Dark side of #AwezDarbar 👀👀 pic.twitter.com/8PqkrMdQyU
— Aashi🎀 (@qureshiiashi) September 11, 2025
आखिर में कैप्टेंसी में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की टीम कैप्टेंसी की दावेदार बनती है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन कैप्टेन बनेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मांने तो अमाल मलिक इस हफ्ते के कैप्टेंन बने हैं।
Captaincy task mein bajega democracy ka danka iss baar, ab banegi kiski sarkaar? 🧐
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @Colorstv par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}
@iamgauravkhanna… pic.twitter.com/JCfTUnwuJR
कब और कहां देखें बिग बॉस 19?
‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड्स हर रोज रात 9 बजे JioHotstar पर और 10:30 बजे Colors TV पर प्रसारित होते हैं।
