शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोविड-19: फैंस से बोलीं 'मास्क जरूर लगाएं'; बहन नम्रता, सोनाक्षी सिन्हा को हुई चिंता

Bigg Boss 18 Actress Shilpa Shirodkar tests Covid-19 positive
X

शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोविड-19

बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं 90 के दशक की पूर्व अदाकारा शिल्पा शिरोडकर COVID-19 का शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। इस खबर से उनके तमाम फैंस चिंतित हो गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

शिल्पा शिरोडकर ने दी हेल्थ अपडेट
सोमवार को शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी शेयर की। एक नोट में उन्होंने लिखा, "नमस्ते दोस्तों! मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। आप लोग सेफ रहें और मास्क जरूर पहनें।"

शिल्पा शिरोडकर के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर साझा करने के बाद उनके फैंस और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनकी बहन व 90's की एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की। 'दबंग' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट कर लिखा- 'हे भगवान! अपना ख्याल रखना शिल्पा…जल्दी ठीक हो जाओ'। इसके अलावा बिग बॉस 18 में उनकी को-कंटेस्टेंट रहीं चुम दारंग ने भी 'गेट वेल सून' लिखा है।

शिल्पा शिरोडकर के बारे में
c
शिल्पा शिरोडकर, एक भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मॉडल रह चुकी हैं जो 1989 से 2000 तक हिंदी फिल्मों में एक लोकप्रिय चेहरा थीं। 13 साल के अंतराल के बाद, उन्होंने एक मुट्ठी आसमान (2013) से वापसी की और बाद में बिग बॉस 18 (2024) में भाग लिया। 2000 में उन्होंने अपरेश रंजीत से शादी की जिससे उनकी एक बेटी है। उनकी बहन नम्रता शिरोडकर की शादी साउथ अभिनेता महेश बाबू से हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story