VIDEO: 'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे के घर में लगी भयानक आग, दीवारें-सामान जलकर खाक, जानें कैसी है एक्टर की हालत

बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे के घर में लगने की घटना हुई। हादसे में एक्टर सुरक्षित हैं।
X

मंगलवार सुबह बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे के घर में लगने की घटना से हड़कंप मच गया। 

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के मुंबई स्थित घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घर को काफी नुकसान पहुंचा और उनके फैंस में चिंता फैल गई।

Shiv Thakare house fire: बिग बॉस 16 के रनर-अप रहे टीवी स्टार शिव ठाकरे के घर में मंगलवार सुबह भायानक आग लग गई। मुंबई के कोल्टे पाटिल वर्वे बिल्डिंग स्थित उनके अपार्टमेंट में आग लगने से संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि एक्टर शिव और उनके घरवाले इस हादसे के वक्त घर से बाहर थे जिससे किसी को भी हानि नहीं पहुंची है।

झुलस गया घर, वीडियो आया सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव ठाकरे सोमवार रात ही मुंबई लौटे थे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की एक तस्वीर शेयर करते हुए दी थी। वहीं मंगलवार सुबह उनके घर आग लगने की घटना हुई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में घर के अंदर और बाहर काफी नुकसान दिखाई दे रहा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

शिव ठाकरे का मुंबई में घर खरीदने का सफर

शिव ने मुंबई में अपना नया अपार्टमेंट अपनी डांस रियलिटी शो की स्टिंट के दौरान खरीदा था। उन्होंने उस समय कहा था, “लोग कहते हैं कि मुंबई में घर खरीदने में पूरी जिंदगी लग जाती है, लेकिन मैं अपनी झलक फैमिली के साथ खुशी-खुशी साझा कर रहा हूँ कि मैंने नया घर खरीदा है।” इस मौके पर जज फराह खान ने पूजा की और शिव को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की थी।

शिव ठाकरे को 'बिग बॉस' और 'रोडीज' से मिली पहचान

महाराष्ट्र के एक छोटे शहर से आने वाले शिव ठाकरे ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। 'रोडीज़' और 'बिग बॉस मराठी' जीतने के बाद वह 'हिंदी बिग बॉस 16' में भी शामिल हुए। इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्हें म्यूजिक वीडियो ‘राज्ज़ राज्ज़ नाचण’ में देखा गया, जिसमें दिव्या कुमार, इशिका हिर्वे और सिकंदर मान के साथ रश्मि देसाई भी शामिल थीं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story