Bigg Boss फेम सबा खान ने गुपचुप किया निकाह, शादी के 5 महीने बाद शेयर की Photo

Bigg Boss फेम सबा खान ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कीं (Photos- Instagram)
Saba khan wedding photos: 'बिग बॉस 12' से चर्चा में आईं सबा खान ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। सबा ने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से निकाह कर लिया है। ये शादी उन्होंने इस साल अप्रैल में की जिसकी तस्वीरें उन्होंने 5 महीने बाद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने अब तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था जिसकी तस्वीरें देख अब फैंस हैरान हो गए।
सबा खान ने शेयर की शादी की तस्वीरें
सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर वसीम नवाब के साथ अपने निकाह की कई तस्वीरें शेयर की हैं। लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सबा फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- "अलहम्दुलिल्लाह। कुछ रहमतें खामोशी में कबूल की जाती हैं जब तक दिल तैयार न हो। आज मैं शुक्र और यकीन के साथ अपने निकाह की खबर आप सबसे साझा कर रही हूं। वो लड़की जिसे आपने बिग बॉस में प्यार और सपोर्ट दिया, अब ज़िंदगी के एक नए अध्याय में आ चुकी है। दुआओं और आशीर्वाद की दरकार है।"
सबा ने बताया क्यों सीक्रेट रखा निकाह
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सबा ने अपने निकाह को सीक्रेट रखने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी नई ज़िंदगी में पूरी तरह से सेटल हो चुकी हैं, और उन्हें यही सही वक्त लगा अपनी खुशखबरी शेयर करने का। फिलहाल सबा जयपुर में अपने ससुराल वालों के साथ हैं और जल्द ही मुंबई लौटेंगी।
सबा ने की अरेंज मैरिज
सबा ने यह भी खुलासा किया कि यह शादी एक अरेंज मैच थी। उन्होंने कहा, "हमारी शादी अप्रैल में हुई थी, और इंडस्ट्री के मेरे दोस्तों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। मैं चाहती थी कि ये पल सिर्फ हमारा रहे। जब वसीम से दो-तीन बार मुलाकात हुई, तो दिल से लगा कि यही मेरे लिए सही हैं। वो मेरी प्रोफेशनल लाइफ को समझते हैं। सब कुछ बहुत जल्दी हुआ, जैसे कोई ख्वाब हो।"
बिग बॉस से मिली पहचान
सबा खान को दर्शकों ने बिग बॉस 12 में उनकी बहन सोमी खान के साथ एक कॉमनर कंटेस्टेंट के रूप में देखा था। शो में उनके बेबाक अंदाज़ और दमदार सोच ने लोगों का दिल जीता था।
